दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के परिजनों को लगी वैक्सीन

22

लखनऊः राजधानी लखनऊ में रहने वाले पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी करते हुए समय निकालकर खुद को और परिवार को वैक्सीन लगवाना पड़ रहा है। अभी तक दो हजार से ज्यादा पुलिस परिवारों को वैक्सीन लग चुकी है। उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय के सिग्नेचर बिल्डिंग में शुरू हुए वैक्सीन कैंप में दो हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों के परिवार ने वैक्सीन लगवायी।

वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके पुलिसकर्मियों ने बताया कि पुलिस विभाग में उनके परिवार को वैक्सीन लगवाने के लिए समय की उपलब्धता का उपयोग करने के निर्देश है। ड्यूटी करते हुए समय निकालकर उन्होंने वैक्सीन लगवाने जैसे महत्वपूर्ण कार्य को किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय में लगे कैंप में उन्हें और उनके परिवार को आने में सहजता महसूस हुई और वह वैक्सीन की पहली डोज लगवा कर अच्छा महसूस कर रहे हैं। साथ ही दूसरे डोज के लिए भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ेंःहथियारों के बल पर लोगों से लूटपाट करने वाले गिरोह का…

सिग्नेचर बिल्डिंग में कार्यरत आरके सिंह तोमर ने कहा कि बहुत जल्द ही दूसरा कैंप भी पुलिस मुख्यालय में लगेगा और इसमें जो लोग पहला डोज लगवाने से छूट गए हैं। वह भी वैक्सीन लगवा सकते हैं। साथ में जिनके पहले डोज की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, उनके परिवार की दूसरी डोज लगेगी। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों के परिजनों में 45 वर्ष के ऊपर आयु के लोग रहे हैं। जिन्हें वैक्सीन लगवाना बेहद आवश्यक है और इसी कारण कैम्प लगाने की आवश्यकता महसूस हुई।