रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में गला काटकर आत्महत्या करने वाले कैदी रहमतुल्लाह अंसारी के परिजनों ने गुरुवार को शव के साथ कांके चौक (kanke chowk) को जाम कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद प्रशासन के समझाने पर जाम समाप्त हो गया।
इससे पहले रिम्स में मजिस्ट्रेट की निगरानी में रहमतुल्लाह के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी। पोस्टमार्टम हाउस पर सैकड़ों की संख्या में परिजन और गांव के लोग पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजन और उनके साथ आये लोग शव लेकर कांके चौक (kanke chowk) पहुंचे और सड़क जाम कर दी। कैदी के परिजनों ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया कि जेल में रहमतुल्लाह अंसारी की गला रेत कर हत्या कर दी गयी।
ये भी पढ़ें..Jamtara: ATM मशीन काटकर ले जा रहे थे चोर, पुलिस को…
थाना प्रभारी प्रभास ने बताया कि कुछ देर के लिए सड़क जाम हुआ था लेकिन लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करा दिया गया। गौरतलब है कि बुधवार को कैदी रहमतुल्लाह को जेल प्रशासन ने गंभीर हालत में रिम्स में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। रहमतुल्लाह मूल रूप से कांके थाना क्षेत्र के हुसीर का रहने वाला था। कार चोरी के आरोप में कांके पुलिस ने उसे 2 अप्रैल 2022 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसने जेल परिसर में ही अपना गला काट लिया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)