Home ट्रेंडिंग Rajya Sabha: राज्यसभा में गरजे धनखड़, खड़गे ने भी किया पलटवार

Rajya Sabha: राज्यसभा में गरजे धनखड़, खड़गे ने भी किया पलटवार

dhankhar-and-kharge-statements-in-rajya-sabha

Rajya Sabha: राज्यसभा के सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर गतिरोध के चलते शुक्रवार को भी सदन की कार्यवाही बाधित रही। हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले आज सदन में सभापति और विपक्ष के नेता के बीच तीखी नोकझोंक हुई। मीडिया में चल रहे सुनियोजित अभियान पर अपना दर्द जाहिर करते हुए राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आज कहा, “दिन-रात सिर्फ सभापति के खिलाफ अभियान चल रहा है… यह अभियान मेरे खिलाफ नहीं, बल्कि मेरी श्रेणी के खिलाफ है।”

Rajya Sabha में बोले धनखड़, किसान का बेटा हूं, कमजोरी नहीं दिखाऊंगा

उन्होंने कहा, “मुझे व्यक्तिगत रूप से दुख है कि मुख्य विपक्षी दल ने चेयरमैन के खिलाफ भयंकर अभियान चलाया हुआ है। मेरे खिलाफ प्रस्ताव लाने का उन्हें संवैधानिक अधिकार है, लेकिन वे संवैधानिक प्रावधानों से भटक रहे हैं… मैंने अध्ययन किया है कि सार्वजनिक डोमेन में क्या चलाया जा रहा है। हम संविधान का पालन क्यों नहीं कर सकते? आपने एक नोटिस दिया, जो हमें मिला, आपने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा कि नोटिस का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि चेयरमैन नोटिस पर बैठे हैं… कानून पढ़िए, आपका प्रस्ताव आया है, 14 दिन बाद आएगा। आपने एक अभियान शुरू किया है।

किसान का बेटा होने और देश के लिए अपना जीवन समर्पित करने की बात करते हुए चेयरमैन ने कहा, “मान लीजिए कि मैं किसान का बेटा हूं, मैं कमजोरी नहीं दिखाऊंगा, मैं देश के लिए मरूंगा, मैं मिट जाऊंगा… आप लोग नहीं सोचेंगे, 24 घंटे में एक ही काम है, किसान का बेटा यहां क्यों बैठा है? मैं इसे अपनी आंखों से देख रहा हूं और दर्द महसूस कर रहा हूं…..”

राज्यसभा के सभापति ने विपक्ष के नेता से बार-बार अपील की कि वे दोपहर में उनसे मिलने के लिए समय निकालें। इस गतिरोध को खत्म करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। सदन में चल रही कार्यवाही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने आगे कहा कि सदन चलाना राष्ट्र, देश और समाज के लिए महत्वपूर्ण है।

मैं भी मजदूर का बेटा हूं: खड़गे

सभापति के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर आप किसान के बेटे हैं, तो मैं भी मजदूर का बेटा हूं। उन्होंने सभापति पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए कहा, ”आप भाजपा सांसदों को बोलने का मौका दे रहे हैं, जबकि कांग्रेस को नहीं। हम यहां आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं।”

यह भी पढ़ेंः-IPL 2025: मुंबई इंडियंस ने किया नए कोच का ऐलान, 2 वर्ल्ड कप विजेता को सौंपी जिम्मेदारी

कांग्रेस सांसद खड़गे ने कहा कि सदन चलाना सभापति की जिम्मेदारी है। सभापति विपक्षी सांसदों का अपमान करते हैं। जो सभापति मेरा सम्मान नहीं कर रहे, मैं उनका सम्मान कैसे कर सकता हूं। आप मेरा अपमान कर रहे हैं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version