Sunday, December 22, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमकेरल गया हुआ था परिवार, चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के...

केरल गया हुआ था परिवार, चोरों ने घर से उड़ाए लाखों के आभूषण व नकदी

हिसारः हांसी क्षेत्र में चोरी की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। यहां पर लगातार दूसरे चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोर मॉडल टाउन स्थित आवा लाखों के आभूषण व नकदी चुरा ले गये। एक पखवाड़े में शहर में चोरी की तीन बड़ी वारदातें हो चुकी है लेकिन पुलिस अभी तक किसी घटना काा सुराग तक नहीं लगा पाई है।

ताजा घटना में चोरों ने शुक्रवार रात को मॉडल टाऊन स्थित एक बंद आवास को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के आभूषण व करीब तीन लाख रुपये की नगदी सहित अन्य सामान चुरा कर ले गए। सूचना मिलने पर शहर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने पुलिस व सीन आफ क्राइम की टीम के साथ मौके का निरीक्षण कर मकान में किराए पर रहने वाले केरला निवासी के-जोश के दोस्त गुलशन कुमार के बयान पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी गई शिकायत में गुलशन कुमार ने बताया कि उसका दोस्त के-जोश की शहर के निजी अस्पताल में लैबोरेट्री है और वह माडल टाऊन के मकान नंबर 84 में किराए पर रहता है। उन्होंने बताया कि के-जोश केरला के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी कैंसर रोग से पीड़ित हैं जिनका केरला के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पत्नाी के चैकअप व दवाई लेने के लिए 16 जनवरी से केरला गये हैं और मकान की देखभाल व साफ सफाई के लिए घर की चाबी उन्हें देकर गये थे।

उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को घर में सफाई करने वाली महिला सुमन ने उन्हें फोन पर बताया कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है तथा दोनों कमरों में सामान बिखरा हुआ है। इस पर उसने मामले की सूचना पुलिस और मकान में रहने वाले अपने दोस्त के-जोश को दी। जब घर में रखी नगदी व आभूषण के बारे में जानकारी हासिल की तो उन्होंने बताया कि घर में ढाई लाख रुपए की नगदी व करीब 70 ग्राम से बने सोने के आभूषण रखे हुए हैं।

गुलशन ने बताया कि के-जोश की पत्नी जिंदल पब्लिक स्कूल में अध्यापिका थी और वह पिछले महीने ही रिटायर हुई थी। रिटायरमेंट पर मिले रुपए तथा कुछ पहले के रुपए व आभूषण घर पर ही रखे हुए थे। गुलशन ने बताया जब उन्होंने पुलिस के साथ घर पहुंच कर देखा तो दोनों कमरों व स्टोर में रखा सारा सामान बिखरा पड़ा था और कमरे में रखी अलमारी खुली पड़ी है। अलमारी में रखे सात तोला सोने आभूषण व ढाई लाख रुपये की नगदी सहित काफी सामान गायब मिला। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें