Friday, April 4, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमगर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना पड़ा महंगा, नकली पायलेट की ऐसे खुली पोल

गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस करना पड़ा महंगा, नकली पायलेट की ऐसे खुली पोल

fake-pilot

वडोदरा: मुंबई के विलेपार्ले के 20 वर्षीय रक्षित मंगेला को वडोदरा हवाई अड्डे पर पकड़ा गया। वह पायलट की वर्दी में था. बोर्डिंग पास के साथ एयरपोर्ट में प्रवेश करते समय उसे पकड़ लिया गया। बताया गया कि उसने उसे प्रभावित करने के लिए इस झूठ का सहारा लिया। यह घटना शुक्रवार रात की है।

रक्षित मंगेला के मुताबिक, वह 12वीं कक्षा के बाद पायलट बनना चाहता था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उन्होंने मुंबई के इंस्टीट्यूट में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ की ट्रेनिंग ली। इस दौरान वह क्रू मेंबर के तौर पर काम करने वाली एक युवती के संपर्क में आया। कुछ समय बाद उसकी दोस्ती अहमदाबाद, राजकोट और मुंबई की चार लड़कियों से हो गई।

वह हाल ही में राजकोट से अपनी गर्लफ्रेंड से मिलकर वापस आया था। जब एक गर्लफ्रेंड नीदरलैंड के लिए रवाना हुई तो वह उसे छोड़ने मुंबई एयरपोर्ट पहुंच गया। इसके बाद उसे दूसरी प्रेमिका को लेने हैदराबाद जाना था। मुंबई से फ्लाइट न मिलने पर वह मुंबई से वडोदरा, दिल्ली से हैदराबाद जाने वाला था।

ये भी पढ़ें..Jhansi: उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक बोले-अखिलेश ट्वीट वाले नेता और सपा गुंडों…

वडोदरा एयरपोर्ट पर बोर्डिंग शुरू होने से पहले ही उसने खुद को पायलट बताकर अंदर घुसने की कोशिश की। सीआईएसएफ जवानों ने शक के आधार पर जब उससे पूछताछ की तो राज खुल गया। सीआईएसएफ की शिकायत पर उसके खिलाफ हरनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई। पूछताछ में उसने सबकुछ सही-सही उगल दिया। जासूस होने के शक में भी उनसे सीआईएसएफ, सेंट्रल आईबी, स्टेट आईबी, एसओजी समेत क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की थी। बाद में उसे रिहा कर दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें