Featured क्राइम

युवती की फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाई, पर्सनल फोटो और मोबाइल नम्बर किया पोस्ट

Instagram new feature

गुना: जिले के चांचौड़ा इलाके में एक युवती की सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर उसके पर्सनल फोटो और मोबाइल नम्बर आईडी पर डाल दिया गया। युवती ने एसपी को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की, जिसके बाद पुलिस ने जांच कर दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चांचौड़ा इलाके के पाखरिया पुरा की रहने वाली एक 19 वर्षीय युवती ने एसपी को आवेदन दिया। इसमें उसने बताया कि वह एक छात्रा है और रोज पाखरियापुरा से चाचौड़ा बीनागंज कॉलेज में पढ़ने आती है। किसी अंजान व्यक्ति ने उसके नाम से इंस्टाग्राम पर एकाउंट बना लिया है। उसके फोटो और वीडियो को सार्वजनिक पोस्ट कर दिया गया है। साथ ही उसका नम्बर भी पोस्ट कर रखा है। इसकी शिकायत युवती ने पहले भी चौकी में की थी। शिकायत करने के बाद फिर से अब उसके नाम से सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर उसके व्यक्तिगत फोटो और मोबाइल नम्बर शेयर किये गए हैं। साथ में फेक अकाउंट से गालियां और आपत्तिजनक बातें भी शेयर की गई हैं। आवेदन के जरिये उसने कार्रवाई करने की मांग की।

जांच में दो लोगों के नाम आए सामने

युवती के आवेदन के बाद एसपी कार्यालय से थाने को पत्र लिखकर जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जांच के दौरान युवती के बयान लिए गए। साथ में दस्तावेजों का भी अवलोकन किया गया। जिन नम्बरों से आईडी बनी थी, उनकी जानकारी निकाली गई। दो नम्बर प्रेमनारायण पुत्र पन्नालाल विश्वकर्मा निवासी बीनागंज एवं श्यामबाबू पुत्र हजारीलाल विश्वकर्मा निवासी बीनागंज के निकले। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों पर आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।