Thursday, January 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशहिमाचल प्रदेशनकली सोने से बैंक को लगा दिया 59 लाख का चूना, मामला...

नकली सोने से बैंक को लगा दिया 59 लाख का चूना, मामला दर्ज

शिमला: राजधानी शिमला में शातिर ठगों ने गोल्ड लोन के नाम पर बैंकों को लाखों रुपए का चूना लगाकर सनसनी फैला दी है। इन ठगों ने ICICI बैंक और यूको बैंक में नकली सोना जमा कर करीब 59 लाख रुपए का लोन ले लिया। इस धोखाधड़ी का पर्दाफाश होने के बाद दोनों बैंकों के प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिमला के सदर थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी (आपराधिक साजिश) और 420 (धोखाधड़ी) के तहत दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।

ICICI बैंक से 3.83 लाख रुपए की ठगी

आईसीआईसीआई बैंक मॉल रोड शाखा के सेल्स मैनेजर मनीष शर्मा की शिकायत के अनुसार सुरेंद्र काल्टा नामक व्यक्ति ने बैंक में नकली सोना जमा कर 3,83,400 रुपए का लोन ले लिया। मनीष शर्मा ने बताया कि सुरेंद्र काल्टा ने बैंक द्वारा सोने की शुद्धता जांचने की प्रक्रिया में धोखाधड़ी करने के लिए फर्जी दस्तावेजों और नकली सोने का सहारा लिया। बैंक ने जब सोने की प्रामाणिकता की दोबारा जांच की तो वह नकली निकला।

यह भी पढ़ेंः-Haridwar News : भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार

यूको बैंक को 55.45 लाख रुपये का चूना

यूको बैंक मॉल रोड शाखा के सेल्स मैनेजर गुरप्रीत सिंह ने बताया कि वासुदेव पाठक, बसंत लाल, विकास कुमार, अंकिता और चंद्र दास नामक व्यक्तियों के समूह ने बैंक में नकली सोना जमा कर 55,45,500 रुपये का लोन ले लिया। उन्होंने बैंक अधिकारियों को धोखा दिया और नकली सोने को असली बताकर दस्तावेज पेश किए। मामला तब प्रकाश में आया जब लोन चुकाने में देरी और सोने की जांच में अनियमितताएं सामने आईं। दोनों बैंकों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए शिमला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें