Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलदो करोड़ रुपये का पुरस्कार पाने को बनाया फर्जी दस्तावेज, खेल विभाग...

दो करोड़ रुपये का पुरस्कार पाने को बनाया फर्जी दस्तावेज, खेल विभाग के अधिकारी भी…

चंडीगढ़: वर्ष 2018 में इंडोनेशिया में आयोजित पैरा एशियन गेम्स में कांस्य पदक विजेता महाराष्ट्र के खिलाड़ी ने हरियाणा की खेल नीति के तहत दो करोड़ रुपये का इनाम पाने के लिए गलत दस्तावेजों की मदद से रिहायश प्रमाणपत्र बनवा लिया। आरोप है कि कोल्हापुर (महाराष्ट्र) के निवासी तैराक स्वपनिल संजय पाटिल ने करनाल में खेल विभाग के स्थानीय अफसरों से मिलकर पूरा षडयंत्र रचा। उसने पहले करनाल से फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, राशन कार्ड और हरियाणा के मूल निवासी (डोमिसाइल) प्रमाणपत्र बनवाया। फिर इन फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जिला खेल विभाग के अफसरों से सांठगांठ करके दो करोड़ रुपये का इनाम लेने के लिए सिफारिश सहित फाइल सरकार को भिजवा दी ।

आरटीआई एक्टिविस्ट पीपी कपूर ने सूचना का अधिकार के तहत जुटाए दस्तावेजों की मदद से पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा करते हुए दावा किया कि इस घोटाले में पांच विभागों के अफसर शामिल हैं। दिसंबर, 2019 में तत्कालीन उपायुक्त के आदेश पर हुई जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने और तत्कालीन पुलिस अधीक्षक के संज्ञान में होने के बावजूद मामले को दबा दिया गया। हालांकि खेल विभाग ने जिला खेल अधिकारी द्वारा इस पैरा तैराक को दो करोड़ रुपये का इनाम देने की सिफारिश करने के बावजूद इनामी राशि जारी नहीं की। कपूर ने करनाल रेंज के पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधिकारी को आरटीआई में मिले सबूतों सहित शिकायत भेज कर फर्जीवाड़े में शामिल सभी आरोपितों के विरुद्ध तुरंत एफआईआर दर्ज करने और एसआईटी गठित कर सभी आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है ।

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र, राशन कार्ड, हरियाणा का डोमिसाइल बनाने, दो करोड़ रुपये की इनाम राशि के लिए फाइल भिजवाने और भ्रामक पुलिस जांच रिपोर्ट भेज कर मामला दबाने के फर्जीवाड़े में पांच विभागों के अफसर शामिल हैं। इनमें खेल विभाग, नगर निगम, फूड सप्लाई विभाग, तहसीलदार, पुलिस विभाग के अधिकारी और नगर पार्षद की भूमिका बताई गई है।

यह भी पढ़ेंः-शराब पीने से हो रही मौतों के बाद ताबड़तोड़ छापेमारी, 568…

फर्जीवाड़ा पकड़ में आने के बाद खेल निदेशक की मांग पर नवंबर 2019 में तत्कालीन उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट तलब की थी। एसपी ने जांच पूरी होने के बाद दिसंबर, 2019 में रिपोर्ट डीसी को सौंपी। पुलिस ने अपनी जांच में स्वपनिल संजय पाटिल को पश्चिम बंगाल का मूल निवासी बताया, जबकि पासपोर्ट दस्तावेज के अनुसार वह कोल्हापुर (महाराष्ट्र) का मूल निवासी है । जांच रिपोर्ट में बताया कि स्वपनिल संजय पाटिल वर्ष 2018 में सिर्फ नौ-दस महीने तक सुभाष नगर करनाल में किराये पर रहा। इस तरह पुलिस जांच में फर्जीवाड़े का खुलासा होने पर भी भ्रष्ट अफसरों को बचाने के लिए मामला दबा दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें