मुम्बईः यात्रियों की मांग और उनकी सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दीपावली पर कुछ गाड़ियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। मध्य रेल, पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार विवरण इस प्रकार है।
पुणे-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस – प्रति गुरुवार को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22141 पुणे-नागपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस में अतिरिक्त चार एसी थ्री कोच दिनांक 20, 27 अक्तूबर को तथा 03 नवंबर को जबकि प्रति शुक्रवार को नागपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22142 नागपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस में दिनांक 21, 28 अक्टूबर को तथा 04 नवंबर को लगाए जाएंगे।
पुणे-अजनी साप्ताहिक एक्सप्रेस – इसी प्रकार प्रति शनिवार को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22139 पुणे-अजनी साप्ताहिक एक्सप्रेस में अतिरिक्त चार एसी थ्री कोच दिनांक 22, 29 अक्टूबर को तथा 05 नवंबर को जबकि प्रति रविवार को अजनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22140 अजनी-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस में दिनांक 23, 30 अक्टूबर को तथा 06 नवंबर को लगाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें..अंधेरी पूर्व विधानसभा का उपचुनाव लड़ सकेंगी शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार, कोर्ट ने बीएमसी को दिया यह आदेश
नागपुर-पुणे त्रि साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस – इसी तरह प्रति मंगलवार, शुक्रवार तथा रविवार को नागपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12114 नागपुर-पुणे त्रि साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस में अतिरिक्त दो एसी थ्री कोच दिनांक 21 अक्टूबर से 13 नवंबर तक तथा प्रति सोमवार, बुधवार तथा शनिवार को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12113 पुणे-नागपुर त्रि साप्ताहिक गरीबरथ एक्सप्रेस में दिनांक 22 अक्टूबर से 14 नवंबर तक लगाए जाएंगे।
कोल्हापुर–नागपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस – प्रति सोमवार तथा शुक्रवार को कोल्हापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11404 कोल्हापुर–नागपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस में क्रमशः एक अतिरिक्त एसी थ्री तथा स्लीपर कोच 17 अक्टूबर से 04 नवंबर तक की अवधि में जबकि प्रति मंगलवार तथा शनिवार को नागपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11403 नागपुर- कोल्हापुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस में 18 अक्टूबर से 05 नवंबर तक की अवधि में लगाए जाएंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)