दिल्ली की रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में धमाका, इलाके में मचा हड़कंप

32

नई दिल्ली: रोहिणी जिले स्थित रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर- 102 में गुरुवार सुबह अचानक धमाका हो गया। मामले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व दमकल की सात गाड़ियां मौके पहुंची। घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ, जिससे पुलिस ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस व दमकल विभाग के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 10.40 बजे सूचना मिली कि रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर- 102 में ब्लास्ट हुआ है। सूचना मिलते ही दमकल की सात गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। वहीं, इसी बीच यह अफवाह फैल गई कि कोर्ट में गोली चली है, जिससे अफरा तफरी मच गई। इस बीच कोर्ट का काम कुछ देर के लिए बाधित हुआ।

पुलिस के अनुसार, शुरूआती जांच में पता चला है कि कोर्ट नंबर- 102 में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ब्लास्ट था, जिसके बाद लोगो ने गोली चलने की अफवाह फैला दी जिसके कारण पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया था।

यह भी पढ़ेंः-IIT के प्रोफेसर का दावा, डेल्टा के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलेगा ओमिक्रोन वैरिएंट

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में हुए ब्‍लास्‍ट में दो लोगों के मामूली रूप से घायल होने की खबर है, जिन्‍हें कैट्स एंबुलेंस की मदद से नजदीक के अस्‍पताल भिजवाया गया है। वहीं, हालत को संभालने के लिए रोहिणी जिले के डीसीपी और एसीपी आरती शर्मा दल बल के साथ रोहिणी कोर्ट पहुंच गई हैं। इस दौरान पुलिस की जांच टीम ने पाया कि कोर्ट नंबर 102 में कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ब्लास्ट था, जिसके बाद लोगों ने गोली चलने की अफवाह फैला दी। इस वजह से पूरे कोर्ट में हड़कंप मच गया था। वहीं, लोग सुरक्षित स्‍थान के लिए इधर उधर दौड़ने लगे थे। फिलहाल दिल्‍ली के रोहिणी कोर्ट में सभी गतिविधियां सामान्य हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)