Firozabad News : मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के गांव का है जहां, एक मकान में बनाए गए पटाखा गोदाम में सोमवार देर रात अचानक आग लगने से विस्फोट हो गया। इस हादसे में तीन साल की लड़की सहित चार लोगों की मौत हो गई। जबकि 6 लोगों की हालत गंभीर है।
पास के तीन मकानों की गिरी दीवार
बताया जा रहा है कि, विस्फोट से आसपास के तीन मकानों की दीवार गिर गईं। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान के अंदर लकड़ी के बेड बनाने वाले एक परिवार की मीरा देवी (52) निवासी नौशहरा, संजना, दीपक और राकेश घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। वहां मीरा देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में तीन लोगों की भी मौत हो गई। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लिया और फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से राहत बचाव कार्य शुरु किया। बताया जा रहा है कि, जिस मकान में धमाका हुआ वह चंद्रपाल नाम के युवक का है। इसमे भूरे खान नाम के एक युवक ने पटाखा गोदाम बना रखा था। इस हादसे में कई मकान धराशायी हुए हैं।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल के इस्तीफे से पहले पार्टी में शुरू हुआ मंथन, कल शाम को दे सकते हैं इस्तीफा
Firozabad News : IGP दीपक कुमार ने दी जानकारी
जानकारी देते हुए आईजी दीपक कुमार ने देर रात बताया कि, पुलिस ने रेस्क्यू कर 10 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से चार की मौत हुई है, जबकि छह का इलाज चल रहा है। जानकारी मिली है कि गांव के बाहर पटाखा गोदाम की परमिशन ली गई थी, लेकिन यह गांव के अंदर था।