Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़क्यूबाः हवाना के लग्जरी होटल में जोरदार धमाका, 22 लोगों की मौत

क्यूबाः हवाना के लग्जरी होटल में जोरदार धमाका, 22 लोगों की मौत

हवाना

हवानाः क्यूबा की राजधानी हवाना के एक फाइव स्टार होटल में हुए जोरदार विस्फोट में करीब 22 लोगों की जान चली गई जबकि 74 से अधिक लोग घायल हो गए। धमाके की वजह गैस का रिसाव बताई जा रही है। क्यूबा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अस्पताल सेवाओं के प्रमुख जूलियो गुएरा ने संवाददाता सम्मेलन में इसकी पुष्टि की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती होने की बात कही गई थी। मगर अब हताहतों की संख्या स्पष्ट हो गई है।

ये भी पढ़ें..अप्रैल में मक्के और खाद्य तेल के दामों में आई हल्की नरमी

बता दें कि राजधानी हवाना के फाइव स्टार साराटोगा में 96 कमरे हैं, होटल का रेनोवेशन हो रहा था, इस वजह से यहां कोई भी गेस्ट नहीं था। क्यूबा के राष्ट्रपति कार्यालय ने शुक्रवार को ट्वीट में कहा कि प्रांत के स्वास्थ्य निदेशक एमिलियो डेलगाडो इज़नागा ने पुष्टि की है कि हवाना में स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से सक्रिय है। कई लोगों ने रक्तदान करने की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि यह कोई अटैक नहीं है, न ही किसी तरह का बम ब्लास्ट है। यह गैस रिसाव की वजह से हुआ है। यह एक दुखद घटना है।

राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार शुक्रवार सुबह साराटोगा होटल में विस्फोट की वजह गैस रिसाव है। क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने घटनास्थल और हवाना के एक स्थानीय अस्पताल का दौरा किया है। स्थानीय मीडिया के मुताबिक विस्फोट की वजह से आसपास की इमारतें भी प्रभावित हुई हैं। लिहाजा यहां रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगह पर स्थानांतरित किया गया है। बताया जा रहा है कि विस्फोट एक ट्रक के कारण हुआ था जो होटल में प्राकृतिक गैस की आपूर्ति कर रहा था। ब्लास्ट होने की वजह से होटल के चारों ओर धुआं फैल गया. लोग सड़कों की ओर दौड़ पड़े।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें