Sunday, October 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeप्रदेशइंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में विस्फोट, 15 से ज्यादा लोग गंभीर...

इंडियन ऑयल के बरौनी रिफाइनरी में विस्फोट, 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल

पटनाः बिहार में बेगूसराय जिले के इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के बरौनी रिफाइनरी के एटमॉस्फेरिक एंड वैक्यूम यूनिट (एवीयू) का हीटर फर्नेश फटने से गुरुवार दोपहर 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रिफाइनरी अस्पताल एवं एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रिफाइनरी प्रबंधन और जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं।

ब्लास्ट होने की खबर सुनते ही हजारों लोगों की भीड़ जुट गई है। मौके पर जुटे लोग अपने परिजनों की तलाश कर रहे हैं। सुरक्षा के दृष्टिकोण से बरौनी रिफाइनरी का मेन गेट बंद कर दिया गया है। जिसके कारण बाहर खड़े लोगों को किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिल रही है। लोग अपने परिजन की तलाश के लिए रिफाइनरी के मुख्य द्वार पर हंगामा कर रहे हैं। चर्चा है कि घटना में कई लोगों की मौत तथा 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। लेकिन अधिकारी के रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो रही है।

यह भी पढ़ें-घड़ियाली आंसू बहाना और लाशों पर राजनीति बंद करे भाजपाः कांग्रेस

बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन का कहना है कि रिफाइनरी के एटमॉस्फेरिक एंड वैक्यूम यूनिट (एवीयू) में शटडाउन कर विस्तारीकरण कार्य चल रहा है। लाइट अप के दौरान दुर्घटना हुई है। किसी की मौत नहीं हुई है, रिफाइनरी के पांच स्टाफ और दस ठेका मजदूर घायल हुए हैं। रिफाइनरी के बाहर हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि पांच से अधिक लोगों की मौत हुई है, तीन लोगों का बेल्ट मशीन में लटका हुआ है, लेकिन उनका कोई पता नहीं चल रहा है, 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बेगूसराय सदर एसडीओ एवं डीएसपी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। डीएम समेत पूरी जिला प्रशासन की टीम मामले के पल-पल पर नजर रख रही है। रिफाइनरी प्रमुख और कार्यपालक निदेशक शुक्ला मिस्त्री का कहना है कि यूनिट का लाइट ऑफ चल रहा था, इसी दौरान दुर्घटना हुई है। किसी की भी मौत नहीं हुई है, 15 लोग घायल हुए हैं, सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें