Exit Poll 2023: तेलंगाना में मतदान पूरा होने के साथ ही पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल सामने आ गए हैं। इन आंकड़ों के जारी होने के बाद काफी हद तक साफ हो गया है कि किस पार्टी की सरकार बन रही है। हालांकि, चुनाव आयोग 3 दिसंबर को ही अंतिम नतीजे जारी करेगा। लेकिन उससे पहले 2024 के सत्ता चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए खुशी लेकर आए हैं।
एमपी में भाजपा जहां अपनी सत्ता बरकरार रखती दिख रही है, तो वहीं राजस्थान के रण में भी कमल खिलता दिखाई दे रहा है। हालांकि छत्तीसगढ़ में बीजेपी को झटका जरूर लगा है। इसके अलावा तेलंगाना के नतीजे भी पार्टी के लिए अच्छे नजर आ रहे हैं। यहां पार्टी को एग्जिट पोल में कुछ सीटों का फायदा मिल सकता है। हालांकि भाजपा के पास खोने के लिए कुछ नहीं था।
राजस्थान में बरकरार रहेगा रिवाज
राजस्थान के एग्जिट पोल जहां भाजपा के लिए खुशखबरी लेकर आए हैं तो वहीं कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है । राज्य के एग्जिट पोल में टाइम्स नाउ-ईटजी ने भाजपा को 108 से 128 सीटें दी हैं। जबकि कांग्रेस को यहां सीटों को नुकसान हो रहा है और वह 56 से 72 सीटों पर सिमट सकती है। एबीपी सी वोटर के सर्वे में भाजपा को 94 से 114 और कांग्रेस को 71 से 91 सीटें मिल रही हैं।
ये भी पढ़ें..Exit Poll: इन राज्यों में कांग्रेस-भाजपा का कड़ा मुकाबला, जानें पूरी डिटेल
एमपी में फिर होगी शिवराज की वापसी
बता दें कि मध्य प्रदेश के नतीजे बीजेपी के लिए सबसे अहम हैं । यहां लंबे समय तक सत्ता में रही बीजेपी सत्ता विरोधी लहर से जूझ रही थी। कहा जा रहा था कि इससे पार्टी को नुकसान हो सकता है और कांग्रेस में उथल-पुथल मच सकती है। हालांकि, टाइम्स नाउ-ईटीजी एग्जिट पोल ने बीजेपी को अच्छी खबर दी है। एजेंसी द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भाजपा यहां 105 से 117 सीटें हासिल कर सत्ता बचाने में कामयाब हो सकती है। कांग्रेस को 109 से 112 सीटें मिलने का अनुमान है। जन की बात एग्जिट पोल में भी बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिलता दिखाई दे रहा है।
इन राज्यों में नहीं चला BJP का जादू
हालांकि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ ऐसे राज्य हैं जहां बीजेपी को निराशा हाथ लगी है। छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में वापसी करती दिख रही है। न्यूज 24 चाणक्य के सर्वे में बीजेपी को यहां 25 से 41 सीटें और कांग्रेस को 49 से 65 सीटें मिलती दिख रही हैं।
टाइम्स नाउ ईटीजी के सर्वे में यहां बीजेपी को 32 से 40 सीटें जबकि कांग्रेस को 48 से 56 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं तेलंगाना के एग्जिट पोल चौंकाने वाले हैं। यहां कांग्रेस को सबसे बड़ी जीत मिल रही है और पार्टी सत्ता में आती दिख रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)