प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured

आबकारी विभाग की चेकिंग में सात तस्कर गिरफ्तार, 165 लीटर शराब बरामद, 8 वाहन जब्त

गाजियाबाद: आबकारी विभाग के शनिवार को चलाये गए तस्करों के खिलाफ अभियान में साथ तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं। उनके कब्जे से 165 लीटर शराब बरामद हुई है और 8 वाहन जब्त किये गए हैं। यह चेकिंग दिल्ली बॉर्डर, खोड़ा, ट्रांसपोर्ट नगर चेक पोस्ट, लोनी-बागपत रोड एवं ईडीएम मॉल व डासना टोल प्लाजा पर देर रात्रि तक चेकिंग की गई।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना खोड़ा से जगदीश को 24 केन बीयर, दुर्गेश को 48 केन बडवाइजर बीयर,सुभाष पार्क खोड़ा से टोयटा कार में 36 बोतल किंगफिशर बीयर परिवहन करते हुए दो अभियुक्त अजय एवं उदय को गिरफ्तार किया गया है। विजयनगर से पंकज निवासी कुंजपुरा करनाल हरियाणा को 10 बोतल कार्ल्स बर्ग बीयर एवं 05 बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया ।

थाना लोनी बॉर्डर अंतर्गत दिल्ली बागपत रोड लोनी बस स्टॉप के पास रोड चेकिंग के दौरा गौरव यादव निवासी शांति नगर शिव बिहार थाना करावल नगर दिल्ली को मारुति स्विफ्ट कार पर किंगफिशर स्ट्रोम स्ट्रांग बियर की 84 बोतल तथा वाइट एंड ब्लू विदेशी मदिरा की 12 बोतल का परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि आबकारी टीम व थाना लोनी बॉर्डर पुलिस द्वारा संयुक्त रुप से दिल्ली बागपत रोड पर शांति नगर गेट के पास रोड चेकिंग के दौरान विकास त्यागी जवाहर नगर थाना लोनी बॉर्डर गाजियाबाद को स्कूटी जूपिटर पर रॉयल स्टैग ब्रांड के 96 पौवों का परिवहन करते हुए पकड़ा गया। कैलाश नगर में होंडा ड्रीम मोटर साइकिल पर 12 बोतल बीयर, यूपी गेट आनंद बिहार बॉर्डर के पास मोटरसाइकिल पर 10 बोतल रॉक्स एंड स्ट्रॉन्ग के साथ परिवहन करते हुए मनीष सिंह को गिरफ्तार किया गया।

साहिबाबाद स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में बिहार में सामान भेजने वाले ट्रांसपोर्टरों के गोदाम का निरीक्षण करके उन्हें अवैध मदिरा की तस्करी के सम्बंध में जागरूक किया गया तथा उनसे कहा गया कि अवैध मदिरा की तस्करी के सम्बंध में किसी भी प्रकार की सूचना होने पर जनपद गाजियाबाद के आबकारी विभाग को तत्काल दें।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…