Lucknow News : लखनऊ में आबकारी विभाग के अंतर्गत शराब की दुकानों पर टीमों का औचक निरीक्षण हुआ। आबकारी विभाग के सेक्टर ग्यारह के निरीक्षक राहुल सिंह, सेक्टर दस के निरीक्षक अखिल गुप्ता, सेक्टर तीन के निरीक्षक रजनीश प्रताप सिंह ने अपने क्षेत्रों की विदेशी शराब, बीयर की दुकानों का निरीक्षण किया। कुछ और भी सेक्टरों में आबकारी निरीक्षकों ने एमआरपी, दुकानदारों के व्यवहार, नकली ब्रांड की शराब की जांच की।
इन जगहों पर की गई चेकिंग
सेक्टर ग्यारह में निरीक्षक राहुल ने बिजनौर, नटकुर, गौरीगांव, ट्रांसपोर्ट नगर तथा लेबर चौराहा पर संचालित देशी, विदेशी व बीयर की दुकानों को खंगाला लेकिन कुछ खास नहीं मिला। निरीक्षक ने बोतलों पर एमआरपी की भी जांच की। आबकारी निरीक्षक ऋचा सिंह ने सेक्टर दो में निशातगंज तथा महानगर क्षेत्र की दुकानों पर सघनता से जांच की। सेक्टर दस के आबकारी निरीक्षक अखिल गुप्ता ने पारा एवं ठाकुरगंज की शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण किया।
आबकारी अधिकारी ने दी जानकारी
बता दें, जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि, सेक्टर पांच में आबकारी टीम ने ग्वारी चौराहा गोमतीनगर में सार्वजनिक स्थल पर शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया। दुकानों पर अधिक दाम पर मदिरा नहीं बेची जा रही है, इसकी जानकारी के लिए गुप्त रूप से खरीदारी भी की गयी।
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश के इन शहरों में बढ़ी ठंड, रात के समय में हुई तापमान में गिरावट
Lucknow News :पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गुजरने वाले ट्रकों की होगी चेकिंग
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, सेक्टर तीन के आबकारी निरीक्षक रजनीश प्रताप सिंह ने अपने टीम के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर से गुजरने वाले ट्रकों, टैंकरों और अन्य भारी वाहनों एवं आस-पास के ढाबों की सघन चेकिंग की। साथ ही उन्होंने कहा कि, विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत अवैध रुप से शराब की बिक्री पर रोकथाम आगे भी चलती रहेगी। शराब बनाने और चोरी छुपे बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।