विभागीय समीक्षा बैठक में आबकारी मंत्री ने जताई नाराजगी, राजस्व वसूली पर कही ये बात

14

लखनऊः आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में आबकारी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने माह सितम्बर, 2023 में 3253.37 करोड़ रूपये की राजस्व प्राप्ति पर नाराजगी व्यक्त की। गन्ना संस्थान के सभागार में आबकारी विभाग की समीक्षा बैठक में नितिन अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत राजस्व वसूली सुनिश्चित करें।

चालू वित्तीय वर्ष के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए अथक प्रयास करने की आवश्यकता है तथा निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त करना हमारी प्राथमिकता है। माह में निर्धारित राजस्व लक्ष्य हासिल नहीं करने वाले जिलों में तैनात अधिकारियों पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी और स्थिति में सुधार नहीं होने पर अधिकारियों को हटाया भी जायेगा।

राज्य मंत्री ने कहा कि संभागीय मुख्यालय वाले जिलों के लिए 115 से 120 प्रतिशत तथा अन्य जिलों के लिए 110 प्रतिशत राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया जाए। राजस्व सृजन के मामले में जिले की स्थिति पिछले कई महीनों से लगातार खराब हो रही है। उन जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों को भी शासन स्तर से सख्त निर्देश दिये जायें कि वे अपने कार्य में तेजी लायें और निर्धारित लक्ष्य हासिल करें।

यह भी पढ़ेंः-फिल्म इंडस्ट्री की इस बात से नाराज हैं तापसी, ‘धक धक’ के प्रमोशन से किया किनारा

बैठक में प्रमुख सचिव उत्पाद वीणा कुमारी ने सभी जोन के अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे उत्पाद मंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करायें। बैठक में आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी, अपर आबकारी आयुक्त प्रशासन सत्य प्रकाश मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)