प्रदेश Featured महाराष्ट्र

'तुम्हें पता है तुमने क्या किया है... तुम्हें खत्म कर देंगे' समीर वानखेड़े को मिली धमकी

Samir Wankhede

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस पर उन्होंने गोरेगांव पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस के अनुसार अमन नाम के एक ट्विटर हैंडल ने 14 अगस्त को समीर वानखेड़े को मैसेज किया था। मैसेज में लिखा था कि `तुमको पता है तुमने क्या किया है, इसका परिणाम तुम्हें भुगतना होगा। तुमको खत्म कर देंगे।' इस धमकी को लेकर समीर वानखेड़े ने गोरेगांव पुलिस से संपर्क किया और उनका बयान कल देर रात दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें..बारिश ने तोड़ी संतरा किसानों की कमर, करोड़ों रुपए का नुकसान

दरअसल, उन्होंने बीते दिन ही एनसीपी के नेता और पूर्व मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ मानहानि और एसएसटी एक्ट के तहत मामला गोरेगांव पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया था। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि जिस अकाउंट के जरिए धमकी दी गई है उसे 14 अगस्त को ही बनाया गया था। उस अकाउंट के जीरो फॉलोअर थे और संदेह है कि इस अकाउंट को धमकी देने के लिए ही बनाया गया था।

उल्लेखनीय है कि नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के मुस्लिम होने का दावा करते हुए इसकी जांच की मांग मुंबई जिला जाति सत्यापन समिति के समक्ष की थी। जांच के बाद मुंबई जिला जाति सत्यापन समिति ने नवाब मलिक के आरोप को झूठा करार दिया था। इसके बाद समीर वानखेड़े ने नवाब मलिक के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट और मानहानि के तहत पुलिस के समक्ष मामला दर्ज करवाया था। इस प्रकरण के बाद समीर वानखेड़े को जान से मारने की धमकी मिली है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)