Friday, January 24, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशराज्य में हर मिनट में एक व्यक्ति हो रहा है संक्रमित, बेकाबू...

राज्य में हर मिनट में एक व्यक्ति हो रहा है संक्रमित, बेकाबू होते जा रहे हालात

भोपालः प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेतहाशा बढ़ रही है। यहां अब हर एक मिनट में एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 1320 नए मामले दर्ज किए गए। जिनमें सबसे अधिक इंदौर में 584 और भोपाल में 246 मिले हैं। भोपाल में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है।

आंकड़ों पर नजर डालें तो मध्य प्रदेश में अब हर मिनट एक व्यक्ति संक्रमित हो रहा है। यानी हर घंटे में 60 लोग संक्रमित हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में 1320 नए केस आए हैं, जबकि एक दिन पहले डेढ़ मिनट में एक मरीज मिल रहा था। सरकार कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से पाबंदियां बढ़ाई जा रही हैं और अब बिना मास्क के पेट्रोल और डीजल नहीं देने के आदेश हुए हैं। गृहमंत्री ने शुक्रवार को बताया कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी किए जा रहे हैं।

इंदौर में तेज रफ्तार से फैल रहा कोरोना संक्रमण कम नहीं हो रहा है। गुरुवार को फिर 584 नए मरीज मिले, जिसके चलते पॉजिटिव दर एक दिन पहले जो 5.41 फीसदी थी, अब बढ़कर 6.41 फीसदी हो गई है। अब संक्रमण की चपेट में पैरामेडिकल स्टाफ और डॉक्टर्स भी आने लगे हैं। पिछले 10 दिन में 15 से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित हुए है। इनमें 4 रेसिडेंट डॉक्टर्स हैं। इंदौर के बाद अब भोपाल में भी कोरोना विस्फोट की स्थिति बन रही है। 24 घंटे में 246 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जबकि 5936 टेस्ट किए गए थे। इसी बीच हमीदिया अस्पताल में भर्ती एक 75 वर्षीय संक्रमित की मौत हुई है। वह 27 दिसंबर से भर्ती था। यह भोपाल में तीसरी लहर में यह दूसरी मौत है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 4.46 फीसदी हो गई। यहां एक्टिव केस 637 हो गए हैं। जबलपुर में 92 नए मामले सामने आए हैं। सागर में 38 नए मरीज सामने आए हैं। होशंगाबाद में 4 और छिंदवाड़ा में 5 नए केस मिले हैं।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी की लंबी उम्र को मोहसिन रजा ने मांगी दुआ, दरगाह पर चढ़ायी चादर

कोर्ट में वर्चुअली सुनवाई के आदेश

कोविड संक्रमण के बीच भी कोर्ट की गतिविधियों को जारी रखने के लिए वर्चुअली सुनवाई का दौर एक बार फिर लौट आया है। गुरुवार को हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने वर्चुअल बैठक बुलाई और फिजिकल के साथ ही कोर्ट में वर्चुअली सुनवाई का आदेश जारी कर दिया। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इसेंशियल सर्विसेस मेंटेनेंस एक्ट लागू कर दिया है। इसका गजट नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें