एवरेस्ट विजेता मनीषा ने फतेह किया माउंट फ्रेंडशिप पीक, लहराया तिरंगा

101

फतेहाबादः जिला फतेहाबाद की एकमात्र एवरेस्ट विजेता बेटी मनीषा पायल ने हिमाचल प्रदेश की बर्फीली पहाडिय़ों माउंट फ्रेंडशिप पीक को भी फतेह किया है। पीर पंजाल पहाड़ियों की श्रृंखला के माउंट फ्रेडशिप पीक को टीम सदस्यों संग फतेह करते हुए मनीषा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडे के साथ-साथ फतेहाबाद की सामाजिक संस्था जिन्दगी का भी ध्वज फहराया।

गौरतलब है कि बीते सप्ताह ही जिला उपायुक्त प्रदीप कुमार से आशीर्वाद लेकर गांव बनावली निवासी महेन्द्र पायल की बेटी मनीषा पायल माउंट फ्रेंडशिप पीक फतेह करने के मिशन पर निकली थी। एक सप्ताह बाद उसने इस साढे 5 हजार मीटर ऊंची बर्फीली चोटी को फतेह करके एक और उपलब्धि अपने नाम जोड़ते हुए जिला का नाम रोशन किया है। इस मिशन को मनीषा ने बतौर टीम लीडर पूरा किया, जिसमें उसके साथ यूपी, उड़ीसा, दिल्ली, मुम्बई, सिक्किम आदि राज्यों के 20 पर्वतारोही टीम का हिस्सा रहे। मनीषा क्षेत्र की प्रमुख सामाजिक संस्था जिन्दगी से लंबे समय से जुड़ी रही है, इसलिए एवरेस्ट के बाद इस चोटी पर भी उसने राष्ट्रीय ध्वज के साथ-साथ संस्था का ध्वज भी फहराया।

मनीषा की इस उपलब्धि पर जिन्दगी संस्था अध्यक्ष हरदीप सिंह, कोर कमेटी प्रभारी एडवोकेट प्रशांत शर्मा, जिला सेवानिवृत पुलिस कर्मचारी एसोसिएशन प्रधान रणधीर डबास, उत्तराखंड सभा प्रधान भारत रावत, समाजसेवी बलजीत सिंह माजरा, मुकेश भदरेचा, विकास गावड़ी, गुलशन रहेजा, अमित मेहता, अनिल चौधरी, सिमरनजीत सिंह गिल, पंजाब सिंह, सुरेन्द्र नायक ने बधाई दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)