मुंबईः बॉलीवुड में कोरोना महामारी पूरी तरह से अपने पैर पसार चुकी है। बॉलीवुड के कई बड़े कलाकार अब तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। बुधवार को फिल्म अभिनेता आमिर खान के कोरोना संक्रमित होने की खबर सामने आने के बाद फिल्म निर्माता रमेश तौरानी की भी कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
रमेश तौरानी ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी है। रमेश तौरानी ने लिखा-मैं जांच में कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और बीएमसी को सूचित किया है। मैं सभी सावधानियों का पालन कर रहा हूँ और ठीक होने के लिए दवाइयां ले रहा हूँ। यदि आपने पिछले 2 सप्ताह में मुझसे इंटरेक्ट किया है तो कृपया जांच करवाएं। मैंने अपनी पहली वैक्सीन खुराक ली है। जल्द ही इससे ठीक होने की उम्मीद है। कृपया मास्क पहनें और सुरक्षित रहें!
यह भी पढ़ेंःएमोलेड डिस्प्ले, ऑक्सीमीटर सेंसर जैसी खूबियों से लैस है OnePlus Watch,…
रमेश तौरानी के इस पोस्ट के बाद फैंस उनके जल्द से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा हैं। बॉलीवुड में अब तक संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर आदि भी हाल ही में कोरोना महामारी के शिकार हुए हैं।