Home उत्तर प्रदेश Etawah: एक दिन के लिए DM बनीं सृष्टि परिहार, जनता की सुनी...

Etawah: एक दिन के लिए DM बनीं सृष्टि परिहार, जनता की सुनी समस्याएं

Srishti-Pariha- DM

Etawah, इटावा: इटावा में ‘बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ’ अभियान के तहत सोमवार को एक छात्रा को एक दिन के लिए डीएम बनाया गया। छात्रा का नाम सृष्टि परिहार (Srishti) है। उन्होंने डीएम कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। सृष्टि परिहार ने छात्राओं से अपील की है कि अगर जीवन में कुछ बनना है तो पढ़ाई के प्रति गंभीर रहें क्योंकि शिक्षा बहुत जरूरी है।

शिकायत लेकर डीएम कार्यालय पहुंची महिलाएं

अधूरी शिक्षा के दम पर कुछ भी संभव नहीं है। इसलिए पहली प्राथमिकता अच्छी शिक्षा प्राप्त करना होनी चाहिए। बेवजह समय बर्बाद करने से बेहतर है कि अपनी पढ़ाई पर मेहनत करें। माता-पिता जो समझा रहे हैं, उसे नजरअंदाज न करें। राष्ट्र के विकास के लिए क्या किया जा सकता है, इसके प्रति जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। सृष्टि ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर दो महिलाएं डीएम कार्यालय आई थीं। महिलाओं ने शिकायत की कि उनकी जमीन पर अवैध कब्जा है। समस्या को लेकर जो भी समाधान हो सकता था, मैंने किया है।

ये भी पढ़ेंः- UP Budaun: दो छात्राओं ने संभाली जिले की कमान, पल्लवी DM तो सहज SSP बन सुनीं जनता की फरियाद

सृष्टि को इसलिए बनाया गया एक दिन का डीएम

इटावा के डीएम अवनीश राय ने कहा कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ अभियान के तहत सृष्टि को एक दिन के लिए डीएम बनाया गया है। यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारे देश का युवा जिम्मेदारी की इस कुर्सी पर बैठता है और आने वाली चुनौतियों का सामना करता है। साथ ही जब नए लोग कुर्सी पर बैठते हैं तो उनके नए विचारों से हमें भी फायदा होता है।

उन्होंने कहा कि सृष्टि के पास लोग तीन-चार शिकायतें लेकर आए हैं। हमें यह देखकर खुशी हुई कि उसके पास समस्या का समाधान निकालने की समझ है। वह समस्याओं को सुनना चाहती है और उनका समाधान भी निकालना चाहती है। उसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। जितना वह सीखेगी, उतना ही हम भी उससे सीखेंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version