Home उत्तर प्रदेश UP Budaun: दो छात्राओं ने संभाली जिले की कमान, पल्लवी DM तो...

UP Budaun: दो छात्राओं ने संभाली जिले की कमान, पल्लवी DM तो सहज SSP बन सुनीं जनता की फरियाद

budaun-news-pallavi-sharma-symbolically-becomes-dm-for-a-day-to-promote

UP Budaun: यूपी के बदायूं में सोमवार को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत दो छात्राओं को जिले की कमान सौंपी गई। इस कार्यक्रम के तहत इंटरमीडिएट 2024 में यूपी की टॉप 10 सूची में शामिल पल्लवी शर्मा को एक दिन के लिए बदायूं जिले का डीएम बनाया गया। पल्लवी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में बैठक कर अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनीं। जबकि 11वीं की छात्रा सहज बी को एक दिन के लिए एसएसपी की जिम्मेदारी सौंपी गई।

बदायूं की टॉपर है पल्लवी शर्मा 

बता दें कि पल्लवी शर्मा उझानी के संतोष कुमारी श्रवण कुमार अग्रवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्रा हैं। उझानी के मिल कंपाउंड में रहने वाले शैलेंद्र कुमार की बेटी पल्लवी हाईस्कूल में कॉलेज की टॉपर रही थीं। जिले की टॉप टेन छात्राओं में उनका चौथा स्थान रहा था। इंटरमीडिएट में उन्होंने 500 में से 480 अंक हासिल किए थे। प्रदेश की टॉप 10 सूची में जगह बनाई थी।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather Update: लखनऊ समेत इन 14 जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, अलर्ट जारी

छात्राओं ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं

दरअसल पल्लवी को मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत एक दिन के लिए सांकेतिक डीएम बनाया गया था। उन्होंने डीएम निधि श्रीवास्तव के साथ उनके चैंबर में बैठकर फरियादियों की समस्याएं सुनीं। इसके अलावा नकबिया गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 11 की छात्रा सहज बी को एक दिन का एसएसपी बनाया गया।

छात्रा ने एसएसपी कार्यालय में एसपी चैंबर में बैठकर लोगों की समस्याएं सुनीं। एसएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को आत्मनिर्भर और निडर बनाने के उद्देश्य से जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत छात्राओं को जिम्मेदारियां दी गईं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version