Home उत्तर प्रदेश Etawah: लायन सफारी में नवजात शावकों की मौत के बाद अब ‘केसरी’...

Etawah: लायन सफारी में नवजात शावकों की मौत के बाद अब ‘केसरी’ की बिगड़ी तबीयत

kesari

इटावाः इटावा लायन सफारी पार्क में बब्बर शेरनी सोना के चार नवजात शावकों की मौत के बाद बब्बर शेरनी केसरी की तबीयत बिगड़ गई है। केसरी की सेहत में सुधार के लिए दुधवा टाइगर रिजर्व के पशु चिकित्सक लेजर थेरेपी देकर उसका इलाज कर रहे हैं।

इटावा सफारी पार्क की निदेशक दीक्षा भंडारी ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सफारी पार्क में मौजूद बब्बर शेर केसरी पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। उसका इलाज सफारी पार्क के पशु चिकित्सक डॉ. रोबिन सिंह यादव और पशुपालन विभाग के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एवं वन्य जीव विशेषज्ञ डॉ. आर.के. सिंह की देखरेख में हो रहा है।

ये भी पढ़ें..Ranchi: खुशखबरी! मनरेगा में संविदा पर होंगी नियुक्तियां, आदेश जारी

वन्यजीव चिकित्सकों और विशेषज्ञों ने केसरी के बेहतर इलाज के लिए लेजर थेरेपी की सलाह दी है। इसके चलते दुधवा टाइगर रिजर्व के पशुचिकित्सक डॉ. दयाशंकर लेजर थेरेपी मशीन लेकर इटावा सफारी पार्क पहुंचे। डॉक्टरों की टीम ने बब्बर शेर केसरी को लेजर थेरेपी देना भी शुरू कर दिया है। डॉक्टरों ने लेजर थेरेपी के इलाज से बीमार बब्बर शेर केसरी के जल्द ठीक होने की संभावना जताई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version