Home उत्तर प्रदेश यूपीः जमीनी रंजिश में पूर्व प्रधान की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या

यूपीः जमीनी रंजिश में पूर्व प्रधान की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या

हत्या

इटावाः उत्तर प्रदेश के इटावा जनपद में थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत जमीनी रंजिश के चलते पूर्व प्रधान की कुल्हाड़ी से काटकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या की वारदात को अंजाम देकर हत्यारोपी मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस फॉरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक देर रात अपने खेतों पर घूमने गया था, जहां पर पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें..श्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान, कार्यवाहक राष्ट्रपति सिंघे ने देश के नाम दिया संदेश

मृतक पूर्व प्रधान रामकिशन के परिजनों ने बताया कि उनके पिता का लाडमपुर गांव के पूर्व प्रधान है। जिनका पिछले दस वर्षो से पड़ोस के गांव हीरापुर के रहने वाले रामबहादुर से एक्सप्रेस वे किनारे स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसे लेकर कुछ दिन पहले ही गांव में पंचायत करवाई गई थी, लेकिन बात नहीं बनी। बीते बुधवार को देर रात उनके पिता रामकिशन खेतों पर घूमने गए थे, जहां पर पहले से ही घात लगाए बैठे हमलावरों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और हत्या कर दी है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि थाना सैफई क्षेत्र के अंतर्गत लाडमपुर गांव में 65 वर्षीय युवक की जमीनी विवाद के चलते हत्या कर दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों की तरफ से पुलिस को अभी तक कोई लिखित तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version