Friday, November 15, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशEtawah: सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों के शव मिलने से...

Etawah: सर्राफा कारोबारी की पत्नी और तीन बच्चों के शव मिलने से मचा हड़कंप

Etawah : उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में एक घर में 4 शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शहर कोतवाली क्षेत्र में एक सर्राफा व्यापारी की पत्नी और 3 बच्चों के शव मिले। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सिंह कई पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस को सर्राफा व्यापारी मुकेश वर्मा पर चारों को जहर देने का शक है।

मृतकों की हुई पहचान

उधर घटना के बाद मुकेश आत्महत्या करने के लिए रेलवे स्टेशन गया था, जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। मृतकों में मुकेश वर्मा की पत्नी रेखा (45), बड़ी बेटी भव्या वर्मा (18), छोटी बेटी काव्या (16), बेटा अभीष्ट (11) शामिल हैं। पुलिस ने सर्राफा व्यापारी मुकेश वर्मा द्वारा लिखा गया सुसाइड नोट भी बरामद किया है। पुलिस इसकी जांच में जुटी है।

पूछताछ में मुकेश ने बताया- मैं दिल्ली में सोना खरीदने का काम करता हूं। मैं हर 8 से 10 दिन में घर आता था। यह मेरी दूसरी शादी थी। मेरी पहली पत्नी की 2005 में कैंसर से मौत हो गई थी। भव्या मेरी पहली पत्नी की बेटी है। फिर मैंने दो साल बाद यानी 2007 में रेखा से शादी की। रेखा से शादी के बाद हमारे दो बच्चे हुए – काव्या और अभिष्ट। भव्या दिल्ली यूनिवर्सिटी से बी.कॉम कर रही थी। वह दिवाली पर घर आई थी। मेरी छोटी बेटी काव्या 12वीं क्लास में पढ़ रही थी।

ये भी पढ़ेंः- केन नदी में भाई-बहन समेत तीन लोग डूबे, तलाश में जुटा पुलिस प्रशासन!

पुलिस ने किया चौंकाने वाला खुलासा

मुकेश ने बताया- हम पांचों ने मिलकर आत्महत्या करने का फैसला किया था, जिसमें उसकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई। लेकिन मैं बच गया। इसलिए मैं रेलवे स्टेशन जाकर आत्महत्या करने वाला था। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने आधी रात को बताया कि सराफा कारोबार से जुड़े मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी और अपने तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर मार डाला। क्योंकि मौके से खून के कोई निशान बरामद नहीं हुए हैं।

उन्होंने आगे मुकेश आत्महत्या करने रेलवे स्टेशन गया था। वह ट्रेन के नीचे लेट गया। ट्रेन गुजर गई, लेकिन उसे खरोंच भी आई। ट्रेन रुकने पर आरपीएफ वालों ने उसे बाहर निकाला। पूछताछ में मुकेश ने यह भी बताया कि पारिवारिक विवाद में हम इतने परेशान थे कि पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर यह निर्णय लिया था। अब पीएम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच के आधार पर चारों की मौत की असल वजह सामने आ पाएगी।

मरने से पहले काव्या ने लगाया था स्टेटस

मृतका के रिश्तेदार अखिलेश वर्मा ने बताया, “ये हमारे बड़े भाई हैं, इनका भरा पूरा परिवार है। उन्होंने बताया काव्या ने सोशल मीडिया WhatsApp पर एक स्टेटस लगाया था। जिसमें लिखा था- ‘ये सब लोग खत्म’। यह देखकर घरवाले परेशान हो गए। उन्होंने सभी को फोन करने की कोशिश की, लेकिन किसी का नंबर नहीं मिला। फिलहाल काव्या समेत परिवार के सभी सदस्यों के मोबाइल फोन जांच के लिए भेजे गए हैं ताकि इस मामले में कुछ और अहम जानकारी मिल सके।

पुलिस का क्या कहना है?

पुलिस की मानें तो अगर काव्या ने खुद ही व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था ‘ये सब लोग खत्म’ तो इसका मतलब है कि परिवार ने आपसी सहमति से आत्महत्या की है। लेकिन यह भी संभव है कि किसी और ने उसके फोन से यह स्टेटस लगाया हो ताकि पुलिस को गुमराह किया जा सके।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें