इटावाः उत्तर प्रदेश में शादी से इनकार का एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, यहां एक दुल्हन ने दो फेरे लेने के बाद यह कहते हुए शादी से इनकार कर दिया कि दूल्हा ‘बहुत काला’ है। दुल्हन के इस कदम के बाद बारात बैरंग लौट गई। बताया जा रहा है कि लड़की को शादी से पहले जिस लड़के की फोटो दिखाई गई थी, वह नहीं था। उसकी जगह दूसरा लड़का शादी करने आया था, इस वजह से लड़की ने शादी से इनकार कर दिया और बारात को वापस लौटाना ही मुनासिब समझा।
ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 28 अधिकारी IAS में शामिल
मिली जानकारी के मुताबिक घटना इटावा जिले के भर्थना इलाके के नगला बाग का है। जहां पर बलराम यादव की बेटी नीतू की शादी उसराहिर इलाके में जाफरपुर के रवि यादव के साथ तय हुआ थी। बारात बुधवार देर शाम अपने निर्धारित समय पर पहुंच गई। इस दौरान लड़की पक्ष वालों ने जमकर लड़के पक्ष वालों की खातिरदारी की। इतना ही नहीं शादी की रस्में बैंड-बाजों के साथ पूरी की गईं। लेकिन जब दूल्हा फेरों के लिए मंडप में पहुंचा और दुल्हन को भी मंडप में लाया गया यहां तक सब ठीक था। लेकिन जब फेरे पड़ने लगे तो दो फेरों के बाद लड़की ने अचानक भड़क गई और शादी से इनकार कर दिया और मंडप छोड़ कर चली गई।
दुल्हन का आरोप तस्वीर दिखाया गया दूल्ह वो नहीं था
दुल्हन का कहना था कि उसे पहले दिखाया गया दूल्हा वह नहीं था जिससे वह शादी कर रही थी। उसने यह भी कहा कि उसका रंग उसकी पसंद के हिसाब से बहुत काला है। वहीं अचानत शादी से दुल्हन के इनकार करते ही वर पक्ष में भगदड़ मच गई और बारात में शामिल लोग व परिवार के सदस्यों के समझाने पर भी नहीं लौटी। दुल्हन को समझाने का प्रयास छह घंटे से अधिक समय तक जारी रहा जिसके बाद दूल्हा और बारात बिना शादी किए वापस जाने के लिए तैयार हो गए।
दूल्हे के पिता ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दुल्हन को उपहार में दिए गए लाखों रुपये के जेवर उन्हें वापस नहीं किए गए। दूल्हे ने कहा, “लड़की और उसका परिवार मुझसे कई बार मिलने आया था और मुझे नहीं पता कि उन्होंने अचानक अपना मन क्यों बदल लिया। इस घटना ने मुझे बहुत आहत किया है।”मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है, जबकि शादी से पहले नीतू के परिवार के लोग उसे देखने के लिए कई दफा आए थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)