Home प्रदेश समन्वय अधिकारी के घर EOW का छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

समन्वय अधिकारी के घर EOW का छापा, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा

जबलपुर: राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) की टीम ने गुरुवार को बालाघाट के जनपद पंचायत खैरलांजी में समन्वय अधिकारी के पद पर पदस्थ रमेश कुमार पटेल के घर पर छापा मारा। अब तक की कार्रवाई में समन्वय अधिकारी के पास करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हुआ है। वहीं ईओडब्ल्यू की इस कार्रवाई के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। टीम की सर्चिंग कार्रवाई जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत खैरलांजी जिला बालाघाट में पदस्थ रमेश कुमार पटेल के खिलाफ ईओडब्ल्यू एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत को भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायत मिली थी। उक्त शिकायत की जांच में पाया गया कि रमेश कुमार पटेल 12 अप्रैल 1988 को ग्राम सहायक के पद पर नियुक्त हुए थे एवं तहसील वारासिवनी जिला बालाघाट के अंतर्गत कार्य कर रहा था, जो वर्तमान में पदोन्नत होकर समन्वय अधिकारी जनपद पंचायत खैरलांजी जिला बालाघाट में पदस्थ था। आकलन के अनुसार रमेश कुमार पटेल को अब तक वेतन की आय से कॉल करीब 35 लाख रुपए की बचत हुई है।

इसके विपरीत रमेश कुमार पटेल द्वारा भ्रष्टाचार करते हुए करीब 1 करोड़ 23 लाख रूपए की संपत्ति बना ली गई है। आज ईओडब्ल्यू जबलपुर की टीम ने एसपी देवेंद्र प्रताप सिंह राजपूत के निर्देश पर डीएसपी मनजीत सिंह की अगुवाई में टीम ने गुरुवार चार बजे पाटले के घर गंगोत्री कॉलोनी 12 सिवनी जिला बालाघाट दबिश दी। परिवार के लोगों को सर्चिंग वारंट दिखाते हुए टीम ने परिवार के सभी सदस्यों का मोबाइल कब्जे में ले लिया। डीएसपी ईओडब्ल्यू मनजीत सिंह के नेतृत्व में निरीक्षक प्रेरणा पांडे एवं अन्य की टीम आरोपी रमेश के घर पहुंचे और सर्च कार्रवाई शुरू की है। अब तक की कार्रवाई में आरोपी रमेश कुमार पटेल के पास आय से अधिक करोड़ों की संपत्ति का पता चला है। जिस पर आर्थिक अपराध अन्वेषण प्रकोष्ठ द्वारा आरोपी रमेश कुमार पटेल एवं उसकी पत्नी लक्ष्मी पटेल के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर सर्च कार्यवाही को जारी रखा गया है।

यह भी पढ़ेंः-सनी देओल-अमीषा पटेल ने शुरू की ‘गदर 2’ की शूटिंग, सेट…

इतनी संपत्ति का हुआ खुलासा

  • वारासिवनी मैं गंगोत्री कॉलोनी में 24 वर्ग फीट मैं निर्मित मकान
  • गंगोत्री कॉलोनी वारासिवनी में पत्नी के नाम 24 वर्ग फीट का एक प्लाट जिसमें कमर्शियल कंपलेक्स बना है

-गंगोत्री कॉलोनी में पत्नी के नाम 24 वर्ग फीट का एक प्लांट

  • गंगोत्री कॉलोनी 12 सिवनी में ही पत्नी के नाम 2880 वर्ग फीट का एक और प्लाट
  • ग्राम गर्रा में 15 स्क्वायर फीट का प्लॉट
  • 12 सिवनी में 0.22 हेक्टेयर का प्लाट
  • एक मोटरसाइकिल
  • एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस मैं 6 लाख, 92 हजार रुपए का निवेश
  • सहारा इंडिया में 8 लाख, 65 हजार रुपए का निवेश
Exit mobile version