Har Ghar Tiranga: 75 वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

0
82

दुर्ग : सीआईएसएफ रिजर्व बटालियन उतई की महिलाओं की संस्था सीआईएसएफ वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन संरक्षिका द्वारा शुक्रवार को बटालियन परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा अभियान एवं रक्षाबंधन के अवसर पर 75 वृक्षों को रक्षा सूत्र वृक्षाबंधन बांधकर प्रकृति को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथि बटालियन की डीआईजी हिमांशु पांडे की पत्नी श्रीमती स्नेह पांडे एवं कमांडेंट निलेश कुमार की पत्नी श्रीमती वर्षा निलेश कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके पश्चात अतिथियों के द्वारा परिसर में ही सर्वप्रथम पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के पश्चात हाथों में तिरंगा लिए, हर घर तिरंगा अभियान के तहत, राष्ट्रध्वज फहराने के संकल्प के साथ रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर संरक्षिका संस्था की सभी महिला सदस्यों के द्वारा अतिथियों के साथ 75 वृक्षों को रक्षा सूत्र बांधकर वृक्षाबंधन किया गया। श्रीमती स्नेह पांडे ने कहा कि आज आजादी के 75 वर्षगांठ अमृत महोत्सव, हर घर तिरंगा अभियान, रक्षाबंधन एवं 15 अगस्त सभी अवसरों को एक साथ एक माला में पिरोकर वृक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

ये भी पढ़ें..कलयुगी पिता ने की डेढ़ माह के बच्चे की गला घोटकर…

उन्होंने कहा कि सदियों से ही प्रकृति हमें दाता के रूप में देती ही रही है। परंतु मानव सभ्यता के द्वारा केवल प्रकृति का दोहन ही किया गया है। वापस कुछ भी नहीं लौट आया है। लगातार मानव सभ्यता की उन्नति प्रगति एवं तरक्की ने कहीं ना कहीं प्रकृति को लगातार नुकसान पहुंचाया है। इसी को ध्यान में रखते हुए रक्षाबंधन के पावन अवसर पर संरक्षिका संस्था की सभी महिला सदस्य ने वृक्षाबंधन कर प्रकृति को संरक्षण प्रदान करने का संकल्प लिया है।

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 75 वृक्षों को राष्ट्रीय ध्वज की प्रतीक तिरंगी राखियां बांधी गई। साथ ही 13 , 14 एवं 15 अगस्त को हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज भी फहराने का संकल्प लिया गया। श्रीमती वर्षा निलेश कुमार एवं वाजिया नसीम ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन संरक्षिका संस्था की संयोजिका एवं सीआईएसफ रिजर्व बटालियन की निरीक्षक काजल द्विवेदी ने किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)