Monday, January 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशक्लीनिक में घुसकर डाॅक्टर को तलवार से काट डाला, बचाव में पहुंचे...

क्लीनिक में घुसकर डाॅक्टर को तलवार से काट डाला, बचाव में पहुंचे पिता पर भी किया हमला

लखनऊः उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में दिनदहाड़े एक हमलावर ने क्लीनिक में घुसकर तलवार से डॉक्टर को काट डाला। बीच-बचाव को पहुंचे डॉक्टर के पिता पर भी हत्यारे ने हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गये। वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे हत्यारे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। मिली जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र स्थित मुद्रासन के रहने वाले 50 वर्षीय डॉ. मुनेंद्र प्रताप वर्मा का लहरपुर मार्ग पर छौंछिया मोड़ पर मां कमला चिकित्सालय है। कम्पाउंडर शाबान ने बताया कि मंगलवार दोपहर डॉक्टर क्लीनिक में बैठकर मरीजों को देख रहे थे। डॉक्टर के बुजुर्ग पिता गजोधर प्रसाद वर्मा भी वहीं थे। इसी बीच अच्छे लाल विश्वकर्मा क्लीनिक में घुस आया और अंदर से कमरे को बंद कर लिया।

कमरे में डॉ. मुनेंद्र उनके बुजुर्ग पिता गजोधर प्रसाद वर्मा थे। डॉक्टर कुछ समझ पाते इसके पहले अच्छे लाल ने तलवार से ताबड़तोड़ हमला शुरु कर दिया। बुजुर्ग पिता ने बचाव किया तो उन पर भी हमला कर दिया, जिससे वह भी घायल हो गये। मौका पाकर जान बचाने के लिए डॉक्टर कमरा खोलकर बाहर की ओर भागे तो हमलावर ने दौड़ाकर उन पर कई वार किए। खून से लथपथ डॉक्टर बरामदे में गिर गए और उनकी मौत हो गयी। साथी कम्पाउंडर आशीष डॉक्टर को बचाने के लिए दौड़ा तो हमलावर ने उसे भी दौड़ लिया तो वह अपनी जान बचाकर भागने लगा।

यह भी पढ़ेंःत्रिपुरा में उग्रवादियों ने पेट्रोलिंग पार्टी पर किया हमला, BSF के दो जवान शहीद

घटनास्थल पर ही डॉक्टर की मौत के बाद हमलावर भागने लगा तो मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे आला-ए-कत्ल के साथ गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलने पर एएसपी-उत्तरी डाॅ. राजीव दीक्षित व सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी आरपी सिंह भी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डॉक्टर की हत्या को लेकर प्रथमदृष्टया जमीन का विवाद सामने आया है। फिलहाल हत्या के आरोपित अच्छे लाल विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर मामले में पूछताछ की जा रही है। पीड़ित परिवार की तरफ से तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें