Featured बिजनेस

वित्त मंत्रालय ने बताया अब तक अटल पेंशन से जुड़े 5.20 करोड़ से ज्यादा लोग, इस वित्तीय...

  नई दिल्लीः अटल पेंशन योजना( APY) के तहत पंजीकृत सदस्यों की कुल संख्या 31 मार्च तक5.20 करोड़ को पार कर गई थी । इसमें वित्तीय वर्ष 2022- 23 में1.19 करोड़ से अधिक नए सदस्य जोड़े गए हैं । पिछले वित्तीय वर्ष में इस योजना से 99 लाख सदस्य जुड़े थे । वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि एपीवाई के तहत पंजीकृत सदस्यों की कुल संख्या 31 मार्च तक5.20 करोड़ को पार कर गई । अब तक, अटल पेंशन योजना के प्रबंधन के तहत कुल संपत्ति 27,200 करोड़ रुपये से अधिक है । इस योजना ने स्थापना के बाद से 8.69 का निवेश प्रतिफल अर्जित किया है । मंत्रालय के अनुसार, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों( पीएसबी) की श्रेणी में 9 बैंकों ने वार्षिक लक्ष्य हासिल कर लिया है, जबकि बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और इंडियन बैंक की प्रत्येक शाखा ने 100 एपीवाई खाते खोले हैं । क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों( आरआरबी) की श्रेणी के तहत 32 बैंकों ने वार्षिक लक्ष्य हासिल कर लिया है, जबकि झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक, त्रिपुरा ग्रामीण बैंक और बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक ने प्रत्येक शाखा में 160 से अधिक एपीवाई खाते खोले हैं । इसके अलावा, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक, धनलक्ष्मी बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने वित्त मंत्रालय द्वारा आवंटित वार्षिक लक्ष्य हासिल कर लिया है । इसके अलावा, 12 राज्यों बिहार, झारखंड, असम, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, त्रिपुरा, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और उत्तराखंड ने भी अपनी राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की मदद और समर्थन से अपना वार्षिक लक्ष्य हासिल कर लिया है । यह भी पढ़ेंः-Ramnavami violence: हाईकोर्ट से ममता सरकार को बड़ा झटका, रामनवमी हिंसा... उल्लेखनीय है कि अटल पेंशन योजना केंद्र सरकार की प्रमुख सामाजिक सुरक्षा योजना है । इसे 09 मई 2015 को भारत के सभी नागरिकों, विशेष रूप से असंगठित क्षेत्रों में काम करने वालों को वृद्धावस्था आय सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से लॉन्च किया गया था । APY के तहत, ग्राहक को 60 वर्ष की आयु से उसके योगदान के आधार पर जीवन भर के लिए 1,000 रुपये से लेकर 5,000 रुपये प्रति माह की न्यूनतम गारंटी वाली पेंशन मिलेगी । (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)