चेन्नई टेस्ट : इंग्लैंड की पारी 134 पर ढेर, भारत को 195 रनों की बढ़त

66

चेन्नईः ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (43/5) के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां एमए चिदंबरम स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को इंग्लैंड की पहली पारी 134 पर ढेर कर 195 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली। भारत की पहली पारी आज सुबह पहले सत्र में 329 पर ऑलआउट हुई थी लेकिन इसके बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने इंग्लैंड की पहली पारी को जल्द समेट दिया।

इंग्लैंड की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज बेन फोक्स 107 गेंदों में चार चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाकर नाबाद रहे। उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉमिनिक सिब्ले ने 16 रन बनाए।

भारत की तरफ से अश्विन ने 43 रन देकर पांच विकेट, इशांत शर्मा ने 22 रन देकर दो विकेट, अक्षर पटेल ने 40 रन देकर दो विकेट और मोहम्मद सिराज ने पांच रन देकर एक विकेट लिया।

भारत की पहली पारी 329 रन पर ऑलआउट हुई। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर इंग्लैंड को शुरुआती झटके दिए और इंग्लैंड की टीम के लंच तक 39 रन पर चार विकेट गिरा दिए।

दूसरे सत्र में बेन स्टोक्स को अश्विन ने बोल्ड कर इंग्लैंड को पांचवां झटका दिया। स्टोक्स ने 34 गेंदों में एक चौकों की मदद से 18 रन बनाए। पोप ने इसके बाद फोक्स के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन मोहम्मद सिराज ने विकेट के पीछे रिषभ पंत के हाथों कैच कराकर पोप को आउट कर दिया। पोप ने 57 गेंदों में एक चौकों के सहारे 22 रन बनाए।

फोक्स और मोइन के बीच चल रही साझेदारी को अक्षर ने अजिक्य रहाणे के हाथों कैच कराकर तोड़ा और इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। मोइन ने 30 गेंदों में एक चौके की मदद से छह रन बनाए। नए बल्लेबाज के रुप में क्रीज पर उतरे ओली स्टोन को टी ब्रेक से ठीक पहले अश्विन ने रोहित के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। स्टोन ने चार गेंद खेल एक रन बनाए।

यह भी पढ़ेंः-आईएसएल-7 : टॉप पर जाने के लिए जमशेदपुर को मात देना चाहेगी एटीकेएमबी

इससे पहले इंग्लैंड की शुरूआत बेहद खराब रही और उसने रोरी बर्न्‍स (0), डोमोनिक सिब्ले (16) और पिछले मुकाबले में दोहरा शतक जड़ने वाले जोए रूट (6) के विकेट महज 23 रन पर ही गंवा दिए। लंच ब्रेक से ठीक पहले डेनिलयल लॉरेंस (9) भी पवेलियन लौट गए।