England vs Australia : एशेज सीरीज 2023 सीजन का आगाज हो गया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे सीरीज पहले बर्मिंघम टेस्ट मैच का रोमांच चरम पर है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। इस पारी में स्टार बल्लेबाज जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली। रूट ने 152 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे। यह रूट का 30वां टेस्ट शतक था। इसी के साथ ही उन्होंने क्रिकेट लीजेंड सर डॉन ब्रेडमैन से आगे निकल गए है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 14 रन बना लिए। टीम के स्टार सलामी डेविड वॉर्नर 8 रन और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद हैं। पहली पारी में अब भी इंग्लैंड को 379 रनों की बढ़त हासिल है। बता दें कि इस टेस्ट सीरीज के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का भी आगाज हो गया है।
England vs Australia- बेन स्टोक्स के फैसले से हर कोई हैरान
इंग्लैंड के ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 393 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने सबसे ज्यादा 118 रन बनाए। इसके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 78 और जैक क्राउली ने 61 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन लियोन ने चार और जोश हेजलवुड ने दो विकेट मिले। उधर मैच के पहले दिन 393 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का पारी घोषित करने का कप्तान बेन स्टोक्स फैसला सभी को हैरान करने वाला है। हालांकि, ब्रेंडन मैक्कुलम के कोच और बेन स्टोक्स के कप्तान बनने के बाद ‘बैजबॉल’ वाले रवैये में ऐसी चीजे होना सामान्य हैं।
रूट ने डॉन ब्रेडमैन को छोड़ा पीछे
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज रूट ने ऑस्ट्रेलिया (England vs Australia) के खिलाफ पहले एशेज में शतक लगा बड़ी उपलब्धि हासिल की। रूट का यह 30वां शतक था। इसी के साथ ही रूट ने ब्रेडमैन 29 टेस्ट शतक को पीछे छोड़ दिया। रूट ने अपनी पारी में 4 छक्के और 7 चौके लगाए। रूट के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने 78 गेंदों पर 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। जबकि ओपनर जैक क्राउली ने 73 गेंदों पर 61 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कोई भी गेंदबाज इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर नकेल नहीं कस सका, खासकर जो रूट पर किसी भी कंगारू गेंदबाज का दबाव नहीं दिखा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)