इंग्लैंड ने तीसरे टी 20 मुकाबले में भारत को 17 रनों से हराया

0
24

नॉटिंघम: भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हरा दिया है। इस हार के बावजूद भारतीय टीम ने टी-20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। इंग्लैंड ने भारत के सामने 216 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैंड ने 17 रन से मैच जीत लिया।

इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 39 गेंदों पर 77 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 29 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली जबकि रीस टॉपली ने तीन और डेविड विली व क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार की 117 रन की पारी बेकार गई। उनके अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। भारत को जब आठ गेंदों पर 25 रन की जरूरत थी, तब सूर्यकुमार आउट हुए। भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी लेकिन टीम तीन रन ही बना सकी।

उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट मिलाकर पिछले 20 मैचों में यह पहली हार है। रोहित की कप्तानी में भारत इससे पहले नवंबर 2019 में मैच हारा था। तब रोहित कार्यवाहक कप्तान थे। नियमित कप्तान बनने के बाद तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित पहला मैच हारे हैं। नवंबर में न्यूजीलैंड के भारत दौरे से रोहित नियमित कप्तान बने थे। तब से अब तक रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 17 मैच खेले हैं और 16 में जीत हासिल की। इस मैच में सिर्फ भारतीय टीम हारी है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी।