ENG vs WI T20 World Cup 2024: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से रौंदा, साल्ट ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

0
23
eng-vs-wi-live-score

ENG vs WI, T20 World Cup: ICC टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण का दूसरा मुकाबला गुरुवार को इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हरा दिया। वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड 181 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे इंग्लैंड ने 17.3 ओवर में दो विकेट हालिस कर दिया और मैच आठ विकेट से जीत लिया। इस मैच के हीरो रहे फिल साल्ट ने जिन्होंने 87 रनों की नाबाद पारी खेली।

ENG vs WI Live: वेस्टइंडीज ने दिया था 180 रनों का लक्ष्य

इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने स्कोरबोर्ड पर 180 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। ब्रैंडन किंग और जेसन चार्ल्स ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। किंग 28, जेसन चार्ल्स ने 38 रनों की पारी खेली। जबकि कप्तान रोवमैन पॉवेल और निकोलस पूरन ने 36-36 रनों का अहम योगदान दिया। अंतिम ओवरों में रदरफोर्ड ने तूफानी बल्लेबाजी कर 28 रन बनाए।

ये भी पढ़ेंः-WI vs AFG: एक ओवर 36 रन…..निकोलस पूरन ने T20 विश्व कप 2024 में मचाई खलबली

ENG vs WI: फिल साल्ट ने खेली धुंआधार पारी

वहीं 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए कप्तान जोस बटलर और फिल साल्ट के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। बटलर 25 रन बनाकर आउट हो गए। फिर मोईन अली भी 13 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद इंग्लैंड ने कोई विकेट नहीं गंवाया। फिल साल्ट और जॉनी बेयरस्टो ने तेजी से खेलते हुए 17.3 ओवर में 181 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। फिल साल्ट ने 87 रनों की नाबाद पारी खेली और जॉनी बेयरस्टो ने 48 रन बनाकर नाबाद रहे। रसेल और रोस्टन चेज को एक-एक विकेट मिला।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)