धवन-रोहित की सलामी जोड़ी ने किया कमाल, वनडे में ऐसा करने वाली बनी दुनिया की चौथी जोड़ी

0
19

नई दिल्लीः रोहित शर्मा और शिखर धवन ने बतौर सलामी जोड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 5,000 एकदिवसीय रन पूरे कर लिए हैं। दोनों ने मंगलवार को यहां केनिंग्टन ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के पहले एकदिवसीय मैच के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। इस रिकॉर्ड के साथ, यह जोड़ी इस मील का पत्थर को हासिल करने वाली दुनिया की चौथी जोड़ी बन गई।

ये भी पढ़ें..IND vs ENG ODI: हिटमैन रोहित के छक्के से घायल हुई बच्ची, फिजियो ने बीच मैदान किया इलाज

इस सूची में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने कुल 6,609 रन बनाए हैं। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने 5,372 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर डेसमंड हेन्स और जी ग्रीनरिज की जोड़ी है, जिसने 5,150 रन बनाए हैं। शिखर धवन और रोहित शर्मा की बात करें तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी 210 रनों की रही है। दोनों ने यह साझेदारी सितंबर 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में की थी। यह पाकिस्तान के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल में भारत के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है।

वनडे क्रिकेट में सबसे कामयाब सलामी जोड़ी

6609 रन – सचिन तेंदुलकर/ सौरव गांगुली
5372 रन – मैथ्यू हेडन/ एडम गिलक्रिस्ट
5150 रन – डेसमंड हेन्स/गॉर्डन ग्रीनिज
5108 रन – रोहित शर्मा/ शिखर धवन
4198 रन – हाशिम अमला/क्विंटन डिकॉक

इंग्लैंड के खिलाफ रोहित-धवन ने की 114 रनों की साझेदारी

पहले एकदिनी की बात करें तो इस मुकाबले में इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय तेज गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिये और पूरी टीम 25.2 ओवरों में 110 रनों पर सिमट गई। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7.2 ओवरों में 3 मेडन के साथ 19 रन देकर 6 विकेट लिये, बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने तीन और प्रसिद्द कृष्णा ने 1 विकेट लिया। इंग्लैंड के शीर्ष छह में से चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए। जवाब में, रोहित शर्मा (नाबाद 76) और शिखर धवन (नाबाद 31) की बेहतरीन पारियों की बदौलत भारत ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)