लंदन: भारत-इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 2 सितंबर से ओवल में खेला जाएगा। वहीं इंग्लैंड ने गुरुवार से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए इंग्लिश टीम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड ने हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली को टीम का उप-कप्तान बनाया है। चौथे टेस्ट में इंग्लैंड विकेटकीपर जोस बटलर के बिना मैदान पर उतरेगी।
ये भी पढ़ें..टी-20 क्रिकेट में कीरोन पोलार्ड ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, गेल के बाद बने विश्व दूसरे क्रिकेटर
34 साल के मोईन ने अब तक इंग्लैंड की ओर से 63 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने पांच शतक की मदद से 2879 रन बनाए। उन्होंने 193 विकेट भी चटकाए हैं। इसके अलावा कंधे की चोट से उबरने के बाद मार्क वुड चयन के लिए उपलब्ध होंगे जबकि चोट के कारण पहले तीन मैचों से बाहर रहे क्रिस वोक्स की टीम में वापसी हुई है।
इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्वीट किया, “मोईन अली को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए हमारा उप-कप्तान बनाया गया है। बधाई हो, मोईन।” चौथे टेस्ट में इंग्लैंड की टीम विकेटकीपर जोस बटलर के बिना मैदान पर उतरेगी और जॉनी बेयरस्टो विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला अभी 1-1 की बराबरी पर है। बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला मैच ड्रॉ हो गया था। जबकि दूसरे मैच में भारत ने शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना थी। लेकिन तीसरे टेस्ट मैच भारत को बुरा तरह रौंदते हुए इंग्लैंड ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली।
चौथे टेस्ट के लिए दोनें टीमें इस प्रकार है –
इंग्लैंडः जो रूट (कप्तान), मोईन अली (उप-कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, रोरी बर्न्स, सैम कुरेन, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, डेविड मालन, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, लोकेश राहुल, रिद्धिमान साहा, अभिमन्यु ईश्वरन, पृथ्वी साव, सूर्यकुमार यादव और शारदुल ठाकुर।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)