ENG vs AFG , Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुधवार को इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच गद्दाफी स्टेडियम मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने अफगानिस्तान पर जमकर कहर बरपाया। आर्चर ने पहले स्पेल में 3 विकेट लिए। तीन विकेट लेने के साथ ही आर्चर ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। वे इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इस मामले में जेम्स एंडरसन का 21 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया।
ENG vs AFG : सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने आर्चर
Jofra Archer ने यह उपलब्धि अपने 30वें मैच हासिल की। इससे पहले एंडरसन ने 31 मैचों में इंग्लैंड के लिए वनडे में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया था। इसके साथ ही उन्होंने स्टीव हार्मिसन (32 मैच), स्टीवन फिन (33 मैच) और स्टुअर्ट ब्रॉड और डैरेन गॉफ (दोनों 34 मैच) सहित अन्य उल्लेखनीय इंग्लिश गेंदबाजों को भी पीछे छोड़ दिया।
ENG vs AFG : अजंता मेंडिस ने 19 मैचों में लिए थे 50 विकेट
हालांकि सबसे तेज 50 वनडे विकेट लेने का रिकॉर्ड पूर्व श्रीलंकाई स्पिनर अजंता मेंडिस हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल करने के लिए सिर्फ 19 मैच खेले। इसके अलावा संदीप लामिछाने (नेपाल) ने 22 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि अजीत अगरकर (भारत) और मिशेल मैक्लेनाघन (न्यूजीलैंड) दोनों ने 23 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी।
ये भी पढ़ेंः- WPL 2025 : गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से रौंदकर टॉप पर पहुंची दिल्ली कैपिटल्स
आर्चर को इस मुकाम तक पहुंचने में लगे 6 साल
आर्चर (Jofra Archer) को इस मुकाम तक पहुंचने में करीब छह साल लग गए, हालांकि 2019 में उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की थी, जहां उन्होंने अपने डेब्यू के कुछ महीनों के भीतर 23 वनडे विकेट और विश्व कप जीतने वाला पदक हासिल किया था। हालांकि, लगातार चोटों और वनडे प्रारूप की घटती लोकप्रियता ने उनकी प्रगति को धीमा कर दिया। असफलताओं के बावजूद, इस मुकाम तक पहुंचना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।