भारतीय क्रिकेट में कोहली युग का अंत ! लेकिन इन सफलताओं को कभी नहीं भूल सकेगी दुनिया

44

मुंबईः दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा बदलाव करते हुए विराट कोहली को हटाकर रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की जम्मेदारी सौंप दी है। दरअसल हाल ही में हुए टी20 विश्व कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट टीम में बड़े बदलाव किए गए हैं। विराट कोहली ने खुद ही टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी। अब BCCI ने उनसे वनडे टीम की कप्तानी भी छीन ली है। इसे आप छीनना ही कह सकते हैं,क्योंकि कोहली कप्तानी छोड़ने को तैयार नहीं थे।

ये भी पढ़ें.. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, कोहली को हटाकर रोहित सौंपी गई कप्तानी

कोहली

जबकि बीसीसीआई ने कोहली को कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय भी दिया था। लेकिन बीसीसीआई की सिलेक्शन कमेटी को तय समय तक कोहली का रिस्पॉन्स तो 49वें घंटे में खुद ही फैसला लिया और रोहित शर्मा को टी20 के साथ वनडे की कप्तानी भी सौंप दी। जबकि कोहली ने भारत में 2023 विश्व कप तक वनडे टीम का नेतृत्व जारी रखने की इच्छा जताई थी। हालांकि कोहली टेस्ट टीम का नेतृत्व करना जारी रखेंगे।

कोहली सम्मान जनक विदाई देना चाहता था BCCI

कोहली करीब 5 साल से टीम की कमान संभाल रहे हैं। ऐसे में सेलेक्शन कमेटी उन्हें सम्मानजनक विदाई देना चाहती थी। उन्होंने मौका भी दिया, लेकिन अंत में कमेटी को अपनी कलम चलानी पड़ी और कोहली को बर्खास्त कर दिया। कोहली हमेशा से ही पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के उलट आक्रामक तेवर के लिए जाने जाते हैं।

इसी के साथ ही अब भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली-रवि शास्त्री युग का अंत हो गया है। जबकि इसकी शुरूआत टी20 विश्व कप 2021 के समापन के साथ ही हो गई थी। अब शास्त्री की जगह नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टीम की बागडोर संभाली, तो वहीं विराट कोहली से कप्तानी छीनने के बाद रोहित शर्मा ने उनकी जगह ली। कोहली और शास्त्री 2017 से चार साल के लिए कप्तान और कोच के रूप में एकसाथ काम किया। इस दौरान दोनों भारतीय क्रिकेट को ऊंचाई पर ले गए। रवि शास्त्री-विराट कोहली के संयोजन में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। लगभग सात साल तक चली इसी जोड़ी की कई उपलब्धियां हालिस की।

कोहली-शास्त्री की उपलब्धियां…

  • कोहली-शास्त्री के दौरान भारत तेज गेंदबाजी विभाग में काफी मजबूत हुआ। ऐसी गेंदबाजी इकाई बनी जिसने सभी परिस्थितियों में और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ प्रभावित किया।
  • शास्त्री की देखरेख में, भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखलाएं जीती।
  • दोनों के मार्गदर्शन में भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में (2018-19) टेस्ट श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने वाली पहली एशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया।
  • भारत ने पहली बार कैरेबियाई सरजमी पर टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया।
  • भारत 2019 आईसीसी विश्व कप के ग्रुप चरण में सर्वश्रेष्ठ टीम बन कर उभरा और अंक तालिका में शीर्ष पर था। हालांकि सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
कोहली
  • ऑस्ट्रेलिया में दौरा 2020-21 में कोहली हालांकि पूरे दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन शास्त्री के मार्गदर्शन में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती।
  • भारत ने कोहली और शास्त्री के मार्गदर्शन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के पहले सत्र के फाइनल में जगह बनाई। हालांकि विराट कोहली की टीम को फाइनल में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
  • इंग्लैंड दौरा (2021) कोहली और शास्त्री की जोड़ी की देखरेख में भारत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 2-1 की बढ़त कायम की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)