पुलवामा मुठभेड़ में एक आतंकवादी ढेर, मस्जिद में छिपे हैं आतंकी, सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी

0
36
पुलवामा

पुलवामाः जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं। खबर आ रही है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंवादी को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि आतंकियों के खिलाफ अभियान तेज करने से पहले सुरक्षाबलों ने उन्हें आत्मसमर्पण करने का कई बार मौका दिया। उन्हें मनाने के लिए गांव के मौलवी व बड़े बुजुर्गो की भी मदद ली गई परंतु आतंकियों ने हथियार डालने से मना कर दिया। इसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया। अभी भी मस्जिद में एक आतंकी छिपा हुआ है।

ये भी पढ़ें..UP Election Result 2022: यूपी में BJP को बहुमत, केशव बोले- जनता जीत रही, गुंडागर्दी हार रही

पुलवामा पुलिस ने बताया कि उन्हें नैना बटपोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के तुरंत बाद सेना की 55 आरआर, एसओजी व सीआरपीएफ की 182 बटालियन के जवानों ने साथ मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान ठिकाने में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं।

दोनों ओर से काफी देर तक गोलीबारी जारी रही। इस बीच सुरक्षाबलों ने एक बार फिर सुरक्षाबलों को आत्मसमर्पण करने का मौका देते हुए जवाबी फायरिंग बंद कर दी। गांव के मौलवी व कुछ बुजुर्गो की मदद से भी आतंकवादियों को हथियार डालने को मनाने की कोशिश की परंतु आतंकी नहीं माने। हथियार डालने से इंकार करने पर अब सुरक्षाबलों ने आतंकियों पर हमला तेज कर दिया है। सुरक्षाबलों का कहना है कि कुछ ही समय में ऑपरेशन को समाप्त कर दिया जाएगा। हमने आतंकियों को पूरा मौका दिया परंतु वे नहीं माने। फिलहाल सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)