Himachal Pradesh: युवाओं को मिलेगी नौकरी, साल में दो बार लगेगा रोजगार मेला

0
21

धर्मशाला (Himachal Pradesh): हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष एवं पर्यटन विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (कैबिनेट रैंक) आर.एस. बाली ने कहा कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश के सभी महाविद्यालयों में वर्ष में दो बार रोजगार मेले आयोजित किये जायेंगे तथा विशेष प्लेसमेंट ड्राइव भी चलायी जायेगी।

शनिवार को नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालय बड़ोह के केंद्रीय छात्र संघ के वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वर लहरी में बतौर मुख्य अतिथि पर्यटन निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कृतसंकल्प है। उनके दरवाजे पर. उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में व्यावसायिक शिक्षा को विशेष प्राथमिकता दी जायेगी तथा पाठ्यक्रम की समीक्षा की जा रही है ताकि नवीनतम रोजगार आधारित पाठ्यक्रम प्रारम्भ किये जा सकें।

ये भी पढ़ें..स्टीलबर्ड का हिमाचल में विस्तार, लॉन्च करेगी ब्लूटूथ हेलमेट

आरएस बाली ने विद्यार्थियों से पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेने का आह्वान किया ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत और अनुशासन सफलता की कुंजी है और छात्रों को अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत और अनुशासन को जीवन में अपनाना चाहिए।

बड़ोह कॉलेज की वेबसाइट का शुभारंभ

बाली ने बड़ोह कॉलेज की वेबसाइट भी लॉन्च की। उन्होंने खेल मैदान के लिए 15 लाख रुपये देने की घोषणा की तथा मैदान के किनारे चारदीवारी लगवाने की भी घोषणा की। आरएस बाली ने कॉलेज के लिए तीन स्मार्ट क्लासरूम, एक वर्चुअल क्लासरूम, 10 कंप्यूटर और 10 बेंच उपलब्ध कराने और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बैडमिंटन, वॉलीबॉल और क्रिकेट के लिए तीन-तीन किट देने की भी घोषणा की।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)