Rajasthan में तीस सितंबर को लगेगा रोजगार और करियर मेला, मिलेंगी इतनी नौकरियां

10
employment-and-career-fair

Rajasthan, बीकानेर: बीकानेर (पश्चिम) विधायक सेवा केन्द्र एवं रोजगार विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले की तिथि में परिवर्तन किया गया है। अब यह मेला 30 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक एमएम ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा। पूर्व में यह मेला 27 सितम्बर को आयोजित होना प्रस्तावित था।

पचास नियोजकों को किया जाएगा आमंत्रित

बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बुधवार को जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित बैठक में बताया कि मेले के लिए अब तक 18 नियोजकों ने पंजीयन करवाया है। वे 1 हजार 545 युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाएंगे। वहीं, क्यूआर कोड के माध्यम से करीब सात सौ युवाओं का पंजीयन किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान पचास नियोजकों को आमंत्रित किया जाएगा। वहीं, दस हजार युवाओं के पंजीयन का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार किया जाएगा। विधायक ने बताया कि मेले के दौरान सरकारी विभागों की स्टॉल भी लगाई जाएंगी। जिससे केन्द्र एवं राज्य सरकार की युवा कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार होगा तथा मेले के दौरान विभिन्न आवेदन भी किए जाएंगे।

स्थानीय नियोजकों की बैठक शुक्रवार को

जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया ने बताया कि स्थानीय स्तर पर युवाओं को अधिकाधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए शुक्रवार को स्थानीय नियोजकों की बैठक आयोजित की जाएगी। रोजगार मेले के दौरान स्थानीय नियोजकों के लिए केन्द्रीय स्थान आरक्षित रहेगा। मेले के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रदान करना, मौके पर ही स्वयं सहायता समूह का गठन करना तथा ऋण योजनाओं के लिए आवेदन प्राप्त करना जैसी गतिविधियां भी की जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ को बताया लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम

बैठक में कई लोग रहे मौजूद

रोजगार विभाग के सहायक निदेशक हरगोविंद मित्तल ने अब तक की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार, राजीविका के मणिशंकर हर्ष, सतीश पड़िहार, उद्यमी वीरेंद्र किराडू, अमित व्यास आदि मौजूद थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)