Sunday, January 26, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशविश्वविद्यालयों में कर्मी अब नहीं कर सकेंगे लेट-लतीफी, लगेगी बाॅयोमीट्रिक हाजिरी

विश्वविद्यालयों में कर्मी अब नहीं कर सकेंगे लेट-लतीफी, लगेगी बाॅयोमीट्रिक हाजिरी

लखनऊः अब राज्य के विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मियों की लेट-लतीफी नहीं चलेगी। जल्द ही सभी विश्वविद्यालयों में बायोमीट्रिक हाजिरी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से होगी। इसके लिए राज्यपाल ने आदेश दिये हैं। अब वेतन भी बाॅयोमीट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही दिया जाएगा।

मंगलवार को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों में समय से आना, निर्धारित कार्यालय अवधि में अपने दायित्वों का निर्वहन करना तथा विभिन्न रेगुलेटरी अथाॅरिटीज द्वारा कार्य पद्धति तथा समय सारिणी का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों को आदेश दिये कि शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्मिकों की उपस्थित बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित की जाए। राज्यपाल ने विश्वविद्यालयों में ऐसी बाॅयोमीट्रिक मशीन लगाने के निर्देश दिए हैं जिसमें चेहरा और अंगूठा दोनों की पहचान करने की क्षमता हो।

ये भी पढ़ें..फिर शुरू हुई तीर्थ दर्शन यात्रा, मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ धाम…

उन्होंने उपस्थिति केंद्रीय सर्वर पर दर्ज करने और बाॅयोमीट्रिक उपस्थिति के रिकॉर्ड के अनुसार ही वेतन भुगतान के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी विश्वविद्यालयों में 20 मई तक व्यवस्था को लागू कर जून महीने का वेतन इसी प्रणाली से जारी करने के निर्देश दिए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें