Home दुनिया इमैनुएल ने कहा- कश्मीर मुद्दे पर फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में...

इमैनुएल ने कहा- कश्मीर मुद्दे पर फ्रांस संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के साथ

नई दिल्ली: भारत-फ्रांस के बीच सामरिक मुद्दों पर गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल और फ्रांसीसी राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने के बीच वार्ता हुई। दो दिन की यात्रा पर बोने आज दिल्ली पहुचे थे। दोनों नेताओं के बीच रक्षा व सुरक्षा सहित समुद्री सुरक्षा, हथियारों की खरीद और सैन्य सहयोग को लेकर बातचीत हुई।

दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए इमैनुएल बोने ने भारतीय समाज और सरकार का पाकिस्तान और तुर्की की ओर से उनकी सरकार पर किए जा रहे हमलो के खिलाफ समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि फ्रांस भारत के साथ लंबे कालखंड में घनिष्ठ संबंध बनाना चाहता है। वहीं दूसरी और फ्रांस चाहता है कि चीन अपनी आक्रामकता को कम करें। चीन जब भी नियमों का उल्लंघन करें एक त्वरित एक कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि फ्रांस भारत का संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में कश्मीर मुद्दे पर समर्थन करता है और इसके लिए चीन को उसकी नियत के अनुरूप काम करने से रोकता है। फ्रांस का यही रुख हिमालय क्षेत्र को लेकर भी है।

भारत और फ्रांस की आज हुई नई दिल्ली में वार्षिक सामरिक वार्ता में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया और वहीं फ्रांसीसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व राष्ट्रपति के राजनयिक सलाहकार इमैनुएल बोने ने किया। इस दौरान दोनों पक्षों ने व्यापक द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की। बोने का अन्य भारतीय गणमान्य लोगों से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। ऐसी पिछली वार्ता फरवरी 2020 में पेरिस में आयोजित की गई थी। इमैनुएल बोने पिछली बार 2019 में भारत आए थे, इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।

Exit mobile version