प्रदेश Featured पंजाब

भाजपा की कोर कमेटी की आपात बैठक, पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी

 

चंडीगढ़ः अकाली दल से गठजोड़ टूटने के बाद भाजपा ने पंजाब में अकेले ही वर्ष 2022 के विधानसभा चुनावों की रणनीति बनानी शुरू कर दी है। आज चंडीगढ़ में पार्टी की पंजाब इकाई की कोर कमेटी की आपात बैठक प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में राज्य के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं को सक्रिय होने के लिए कहा गया। इसकी पुष्टि कोर कमेटी के सदस्य मदन मोहन मित्तल ने की।

अकाली दल के साथ गठजोड़ में भाजपा पंजाब में 117 सीटों में से 23 पर चुनाव लड़ती थी। पंजाब भाजपा की कोर ग्रुप की बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष अश्वनी शर्मा के अतिरिक्त राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ, मदन मोहन मित्तल, अविनाश राय खन्ना, श्वेत मलिक, विजय सांपला, ब्रिज लाल रिनवा, मनोरंजन कालिया, प्रो रजिन्दर भण्डारी, तीक्ष्ण सूद, जीवन गुप्ता, डॉ सुभाष शर्मा और मलविंदर सिंह कंग भी शामिल थे। कोर कमेटी की बैठक में शर्मा ने कहा कि पंजाब भाजपा का मत है कि शिरोमणि अकाली दल का एनडीए से अलग होना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा ने हमेशा एनडीए के घटक दलों का सम्मान किया है। पंजाब में भी भाजपा ने हमेशा पंजाब की शांति व भाईचारे के लिए अकाली दल के साथ गठबंधन धर्म निभाया है। अब जिन मुद्दों को लेकर अकाली दल ने नाता तोड़ा है, भाजपा उन पर अकाली दल से सहमत नहीं है। भाजपा पंजाब का अब दृढ़ मत है कि मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए कृषि क़ानून किसानों के हित मे हैं। भाजपा ने इन क़ानूनों के बारे में लगातार शिरोमणि अकाली दल के साथ विचार-विमर्श किया है। पिछले तीन महीनों के दौरान इन क़ानूनों के बारे में जो भी सवाल अकाली दल ने उठाए, केंद्र सरकार ने उन सब के जवाब दिए। भाजपा पंजाब का मानना है कि अब आखिरी मौके पर अकाली दल का विरोध करना राजनीतिक मकसद सिद्ध करने के लिए है।

उन्होंने कहा कहा कि मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में पिछले 6 वर्ष में किए गए कार्य बेमिसाल हैं। स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करते हुए किसानों को लागत मूल्य से डेढ़ गुना एमएसपी देना, सरकारी खरीद में हर वर्ष रिकॉर्ड बढ़ोतरी, 11 करोड़ किसानों के खातों में सीधे तौर पर हर वर्ष 6000 रुपए भेजना, नीम कोटेड यूरिया की सप्लाई सुनिश्चित करना, किसान क्रेडिट कार्ड की व्यवस्था को मजबूत बनाना तथा गांवों के इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए का फंड जारी करना सहित अनेकों कदम उठाए हैं । अश्वनी शर्मा ने कहा कि यह दुख की बात है कि अकाली दल आज पंजाब मे गुमराहपूर्ण प्रचार कर रही कांग्रेस तथा आम आदमी पार्टी के साथ खड़ी दिखाई दे रही है। पंजाब भाजपा पंजाब के किसानों को विश्वास दिलाती है कि एमएसपी थी, एमएसपी है तथा एमएसपी रहेगी। पंजाब भाजपा किसानों तथा किसान संगठनों से अपील करती है कि वह आंदोलन का रास्ता छोड़ कर बातचीत के लिए आगे आएं।

कोर कमेटी की बैठक के बाद चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता मदन मोहन मित्तल ने अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल पर निशाना साधा। प्रकाश सिंह बादल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि आज पार्टी बच्चों के हाथों में चली गई है और बच्चा पार्टी के सलाहकार कौन हैं यह भी उन्हें नहीं पता।