यूएई से लखनऊ आ रही फ्लाइट की पाकिस्तान में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग, जानें क्या है मामला

0
62

लखनऊः संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के शारजाह से लखनऊ जा रही इंडिगो की फ्लाइट की कराची में इमरजेंसी लैंडिग करानी पड़ी। इंडिगो एयरलाइन ने इसके बारे में लोगों से जानकारी साझा करते हुए बताया कि फ्लाइट के अंदर एक यात्री की अचानक तबियत खराब होने लगी थी जिसके बाद ये कदम उठाना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद भी यात्री की जान नहीं बचाई जा सकी।

जारी एक बयान में इंडिगो एयलाइन ने कहा कि मेडिकल इमरजेंसी के कारण शारजाह से लखनऊ जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E 1412 की कराची में मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। दुर्भाग्य से यात्री को बचाया नहीं जा सका और हवाई अड्डे की मेडिकल टीम द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ जा रही फ्लाइट जब पाकिस्तानी एयरस्पेस में थी, तभी एक पैसेंजर की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद फ्लाइट के कैप्टन ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और कराची एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी।

यह भी पढ़ेंः-बच्चों को टिफिन में खाने को दें स्पाइसी पत्ता गोभी की सब्जी

इजाजत मिलने के बाद सुबह 5 बजकर 30 मिनट पर कराची के जिन्नाह एयरपोर्ट पर लैंडिंग की गई। लेकिन लैंडिग से पहले ही 67 वर्षीय हबीबुर रहमान का फ्लाइट में ही निधन हो गया। बताया जा रहा है कि रहमान को कार्डियक अरेस्ट हुआ था।