प्रदेश बिहार

सीएम नीतीश के हेलीकाॅटर की गया में इमरजेंसी लैंडिंग, सूखा प्रभावित जिलों का लेने गये जायजा

गयाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पांच जिलों में सूखे की स्थिति का जायजा लेने के लिए हवाई सर्वेक्षण पर थे। इस बीच अचानक मौसम खराब होने के कारण उनका हेलीकॉप्टर डाइवर्ट करना पड़ा और फिर उसे गया एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करायी गयी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना, गया समेत पांच जिलों के सूखे को लेकर हवाई सर्वेक्षण करने के लिए गया पहुंचे थे। गया के इलाके में सूखे की स्थिति का उन्होंने हवाई मार्ग से जायजा लिया और हवाई मार्ग से ही पटना लौट रहे थे। तभी अचानक मौसम खराब हो गया। मौसम खराब हो जाने की स्थिति में हेलीकॉप्टर डायवर्ट करते हुए उसे एयरपोर्ट पर ही उतारा गया। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया से पटना के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।

ये भी पढ़ें..CM केजरीवाल के दावे की BJP ने खोली पोल, कहा- पैसे...

सीएम का हेलीकॉप्टर गया एयरपोर्ट पर उतारे जाने की सूचना के बाद गया के आला अधिकारी वहां पहुंचे थे। फिर सीएम नीतीश कुमार को सड़क मार्ग से वापस गया से पटना को लौटना पड़ा। गया एयरपोर्ट के निदेशक बांगजित सहा ने बताया कि मुख्यमंत्री को हवाई मार्ग से ही गया से पटना को लौटना था। किंतु मौसम खराब हो जाने के कारण डायवर्ट करते हुए उनके हेलीकॉप्टर को गया एयरपोर्ट पर उतारा गया। इसके बाद सीएम गया से पटना के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…