spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियापाकिस्तान में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे पूर्व पीएम इमरान खान

पाकिस्तान में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे पूर्व पीएम इमरान खान

imran-khan_973

गुंजरावालाः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान रविवार को उस समय बाल-बाल बच गए जब विमान में तकनीकी खराबी के बाद गुंजरावाला में उसको आपात स्थिति में सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान शनिवार को एक रैली को संबोधित करने के लिए विशेष विमान से गुजरांवाला जा रहे थे। विमान में तकनीकी खराबी आने के बाद पायलट ने आपात स्थिति में कंट्रोल टावर से संपर्क किया और विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवाई।

आपातकालीन लैंडिंग के बाद इमरान खान सड़क मार्ग से अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए। हालांकि पीटीआई नेता अजहर मशवानी के हवाले से बताया गया कि इमरान खान का विमान खराब मौसम के कारण उड़ान भरने के तुरंत बाद इस्लामाबाद लौट आया। पीटीआई नेता ने ट्वीट किया कि विमान में किसी तकनीकी खराबी की रिपोर्ट गलत है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान ने कार्यकर्ताओं और लोगों से उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए सोमवार को देश के विभिन्न स्थानों पर बाहर आने का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें..भारत जोड़ो यात्रा केरल पहुंची, प्रियंका गांधी बोली – महंगाई-बेरोजगार और…

गुजरांवाला की रैली में इमरान खान ने कहा कि मौजूदा सरकार के कारण देश की अर्थव्यवस्था लगातार रसातल में जा रही है। जिन्ना स्टेडियम में उन्होंने कहा कि मैं उन लोगों को संबोधित कर रहा हूं जिनके पास ताकत है। इमरान ने कहा कि मुझे पता है कि आप खुद को निष्पक्ष कहते हैं लेकिन देश जिस तरह से नीचे जा रहा है उसके लिए यह देश आपको जिम्मेदार ठहराएगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें