spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाश्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान, कार्यवाहक राष्ट्रपति सिंघे ने देश के नाम...

श्रीलंका में इमरजेंसी का ऐलान, कार्यवाहक राष्ट्रपति सिंघे ने देश के नाम दिया संदेश

श्रीलंका

कोलंबोः श्रीलंका में भयावह आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के देश छोड़ने के बाद प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे को कार्यवाहक राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। कार्यवाहक राष्ट्रपति सिंघे ने देश के नाम संदेश में देशभर में आपातकाल और कोलंबो व आसपास के इलाकों में गुरुवार को कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ें..दोनों देशों की वार्ता के बीच रूस का दावा- यूक्रेन के तीन लड़ाकू विमानों को किया ध्वस्त

विक्रमसिंघे ने बुधवार को टेलीविजन पर एक बयान जारी कर देशभर में आपातकाल लगाने के कोलंबो और आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार शाम तक कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। विक्रमसिंघे ने कहा कि सुरक्षा बलों को हालात सामान्य करने के लिए आपातकाल और कर्फ्यू लगाने का निर्देश दिया है। इसके लिए सशस्त्र बलों के प्रमुखों की एक समिति बनाई गई है। इस समिति के काम में राजनीतिक हस्तक्षेप बिल्कुल नहीं होगा। सभी फैसलों को संविधान के तहत ही लागू किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र पर मंडरा रहे खतरे को हमें समाप्त करना चाहिए। हम सरकारी संपत्ति को बर्बाद नहीं होने दे सकते। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यालय के कुछ लोग कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में मुझे कार्य करने से रोकना चाहते हैं। इसमें कुछ राजनेता भी उग्रवादियों का समर्थन करते प्रतीत होते हैं। उल्लेखनीय है कि बुधवार को कोलंबो में उग्र प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री कार्यालय पर धावा बोल दिया। गोटवाया को वायुसेना का विमान उपलब्ध कराने से आक्रोशित लोगों ने वायुसेना के कमांडर के आवास को भी घेर लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें