देश Featured

इमरजेंसी में सिर्फ बटन दबाते ही पुलिस से होगी बात, लगाए गए 50 काॅल बाॅक्स

ranchi-emergency-call-box रांची: राजधानी रांची में 50 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (Ranchi emergency call box) लगाये गये हैं, जिसका उपयोग संकट के समय आम लोग कर सकेंगे। इमरजेंसी कॉल बॉक्स का ट्रायल शुरू कर दिया गया है। दरअसल, इमरजेंसी कॉल बॉक्स (Ranchi emergency call box) का हेल्प बटन दबाने से यह सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो जाएगा। इसके लिए किसी भी तरह के फोन या मोबाइल की जरूरत नहीं होगी, जिस व्यक्ति द्वारा हेल्प बटन दबाया जाएगा, वह सीसीटीवी कैमरे के जरिए कंट्रोल रूम में दिखाई देगा। बैठे हुए पुलिसकर्मी भी दिख जायेंगे। कंट्रोल रूम में बैठे पुलिसकर्मियों को कैमरे के जरिए पता चल जाएगा कि व्यक्ति किस स्थिति में मदद मांग रहा है। आवश्यक जानकारी मिलने के बाद व्यक्ति की मदद के लिए पीसीआर या टाइगर पुलिस को मौके पर भेजा जाएगा। ये भी पढ़ें..Road Accident In Latehar: खिलाड़ियों से भरा ऑटो पलटा, एक की मौत, पांच घायल राजधानी में 50 भीड़-भाड़ वाली जगहों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स (Ranchi emergency call box) लगाए गए हैं। कॉल बॉक्स पर एक हेल्प बटन बनाया गया है, जैसे ही कोई उस बटन को दबाता है तो बॉक्स से आवाज आने लगती है। वह आवाज सीधे पुलिस कंट्रोल रूम तक जाती है, इसके साथ ही कॉल बॉक्स के पास लगे कैमरे चालू हो जाते हैं और मदद मांग रहा व्यक्ति पुलिसकर्मियों को साफ दिखाई देने लगता है। उनकी आवाज भी साफ सुनाई दे रही है। रांची पुलिस इमरजेंसी कॉल बॉक्स (Ranchi emergency call box) का जोर-शोर से प्रचार-प्रसार करने की रणनीति कम कर रही है, ताकि शहर में मुसीबत में फंसे लोगों को मदद मिल सके। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)